HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को आप पूरी दिल्ली में शोभायात्रा, सुंदरकाड व भंडारे का करेगी आयोजन

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को आप पूरी दिल्ली में शोभायात्रा, सुंदरकाड व भंडारे का करेगी आयोजन

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Shri Ram Mandir Pran Pratistha) के दिन 22 जनवरी को आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी। साथ ही पूरी दिल्ली में भंडारे का आयोजन करेगी। इस शोभायात्रा में पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Shri Ram Mandir Pran Pratistha) के दिन 22 जनवरी को आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी। साथ ही पूरी दिल्ली में भंडारे का आयोजन करेगी। इस शोभायात्रा में पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडेय ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि भगवान राम किसी एक दल के नहीं हैं। भगवान राम मनुष्यता को विभूषित करने वाले सर्वोच्च आदर्श हैं। मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि वो भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या जाएँगे और हम सब भी जाएँगे। भगवान राम के आगमन में पूरा देश राममय है। मंगलवार को AAP ने पूरी दिल्ली में सुंदरकांड पाठ का आयोजन करवाया कल पूरी दिल्ली में भंडारा का आयोजन किया जायेगा।

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज

शोभायात्रा के आयोजन पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Delhi Minister Saurabh Bhardwaj) का कहना है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पहले ही कल आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आप और हमारे विधायक कल भंडारा, शोभायात्रा, सुंदरकाड (Sunderkad) का आयोजन करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...