HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एक ओर PM मोदी गरीबों, दलितों की बात करते हैं और दूसरी ओर इन पर अत्याचार करने वालों को टिकट देते हैं: मल्लिकार्जुन खरगे

एक ओर PM मोदी गरीबों, दलितों की बात करते हैं और दूसरी ओर इन पर अत्याचार करने वालों को टिकट देते हैं: मल्लिकार्जुन खरगे

पीएम मोदी ने कहा, खुद को गरीबों का मसीहा बताने वाले PM मोदी ने गिर्राज मलिंगा को टिकट दे दिया। एक ओर PM मोदी गरीबों, दलितों की बात करते हैं और दूसरी ओर गरीबों, दलितों पर अत्याचार करने वालों को टिकट देते हैं। गरीबों को मारो-पीटो और BJP में टिकट लो।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को राजस्थान के भरतपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, आज मैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी (Chief Minister Ashok Gehlot) के साथ हर्षाधिपति वाल्मीकि से मिलने गए थे। हर्षाधिपति वाल्मीकि को BJP के नेता गिर्राज मलिंगा ने इतना पीटा कि वो आज अस्पताल में हैं। बीते एक साल से हर्षाधिपति वाल्मीकि अस्पताल में है और उनके इलाज में गहलोत जी ने खूब मदद की। जब हम मिलने गए तो हर्षाधिपति के पिता और बहन ने कहा कि-अगर आज गहलोत जी मदद न करते तो वह जीवित न होते। जिस गिर्राज मलिंगा ने उस दलित युवक को इस हालत में पहुंचाया, हमने उसका टिकट काट दिया।

पढ़ें :- BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- भाजपा ने पूरे देश में बिछा रखा है पेपर लीक माफिया का जाल

उन्होंने कहा, खुद को गरीबों का मसीहा बताने वाले PM मोदी ने गिर्राज मलिंगा को टिकट दे दिया। एक ओर PM मोदी गरीबों, दलितों की बात करते हैं और दूसरी ओर गरीबों, दलितों पर अत्याचार करने वालों को टिकट देते हैं। गरीबों को मारो-पीटो और BJP में टिकट लो।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मध्य प्रदेश में एक आदिवासी पर BJP के नेता ने पेशाब किया। फिर शिवराज सिंह चौहान उसके पैर धोकर माफी मांगते हैं।अरे भई! पैर धोने से BJP पर लगे इस पाप का कलंक मिट जाएगा? मध्य प्रदेश में शिवराज पैर धोने के बाद उस युवक से कितनी बार मिले? लेकिन हर्षाधिपति के मामले में गहलोत जी चार बार हाल-चाल जानने गए। इसलिए अत्याचार करने वाले लोगों को सत्ता से दूर ही रखना है।

 

पढ़ें :- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके...कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...