HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Ram Navami के मौके पर बनाएं पंजाबी तीखा छोला मसाला, भटूरे और चावल के साथ करें सर्व

Ram Navami के मौके पर बनाएं पंजाबी तीखा छोला मसाला, भटूरे और चावल के साथ करें सर्व

रामनवमी के मौके पर अगर स्पेशल लंच बनाने की सोच रही हैं तो आज हम आपको पंजाबी तीखा छोला मसाला बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप चावल, भटूरा या फिर पूरी के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

रामनवमी के मौके पर अगर स्पेशल लंच बनाने की सोच रही हैं तो आज हम आपको पंजाबी तीखा छोला मसाला (Punjabi spicy chole masala) बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप चावल, भटूरा या फिर पूरी के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Gujarat's famous dish Lauki Muthia: कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है तो ट्राई करें गुजरात की फेमस डिश लौकी के मुठिया

तीखा छोला मसाला   (Spicy Chole Masala) बनाने के लिए सामग्री:

काबुली चना (छोले) – 1 कप (रातभर भिगोया हुआ)

पानी – उबालने के लिए

नमक – स्वाद अनुसार

पढ़ें :- Kanda bhajiya: बारिश के बाद बदले हुए मौसम में शाम की गर्मा गर्म चाय के साथ ट्राई करें क्रिस्पी कांदा भजिया

प्याज़ – 2 (बारीक कटे)

टमाटर – 2 (प्यूरी बना लें)

अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच

हरी मिर्च – 1-2 (कटी हुई)

चना मसाला – 1.5 चम्मच

पढ़ें :- Paneer Bhurji Sandwich: सुबह की जल्दी में ब्रेकफास्ट तैयार करना हो या फिर बच्चों को टिफिन में देना हो फटाफट तैयार करें पनीर भुर्जी सैंडविच

हल्दी – 1/2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच (या स्वाद अनुसार)

काली मिर्च – 1/4 चम्मच

गरम मसाला – 1/2 चम्मच

तेल / घी – 2-3 चम्मच

हरा धनिया – सजाने के लिए

पढ़ें :- Seb ka Halwa: सेब खाने में बच्चे करते है आनाकानी, तो आज ट्राई करें टेस्टी और पौष्टिक सेब का हलवा की रेसिपी

सूखे अनारदाने या अमचूर – 1/2 चम्मच (खट्टापन बढ़ाने के लिए)

तीखा छोला मसाला   (Spicy Chole Masala) बनाने का तरीका

1. छोले उबालना:

छोले को रातभर भिगोकर प्रेशर कुकर में 3-4 सीटी तक नमक और पानी के साथ उबालें।

वो अच्छे से नरम हो जाएं, थोड़ा सा मसल कर देखें।

2. मसाला भूनना:

कढ़ाही में तेल गरम करें, प्याज़ डालें और सुनहरा होने तक भूनें।

पढ़ें :- Tasty Chikoo Shake: गर्मी से पाये राहत, फटाफट ऐसे बनाएं टेस्टी चीकू शेक

फिर अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च डालें और खुशबू आने तक भूनें।

अब टमाटर प्यूरी और सारे सूखे मसाले (हल्दी, लाल मिर्च, चना मसाला, काली मिर्च) डालें।

मसाला तेल छोड़ने तक अच्छे से पकाएं।

3. छोले मिलाना:

उबले छोले को मसाले में मिलाएं।

जरूरत हो तो थोड़ा छोले का पानी डालें और 10-15 मिनट धीमी आंच पर पकाएं ताकि मसाला अंदर तक चला जाए।

आखिर में गरम मसाला और अमचूर/अनारदाना डालें।

4. फिनिशिंग टच:

हरा धनिया से सजाएं।

चाहें तो थोड़ा बटर या नींबू रस ऊपर से डाल सकते हैं।

परोसने का तरीका:

इसे भटूरे, पूरी, तंदूरी रोटी या जीरा राइस के साथ गरमा-गरम परोसें। साथ में कटा हुआ प्याज़, नींबू और हरी मिर्च हो तो तीखे छोले का मजा दुगना!

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...