उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में शूटरों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। अरबाज के बाद विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इसके साथ ही शूटरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।
लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में शूटरों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। अरबाज के बाद विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इसके साथ ही शूटरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।
इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि, एक-दो दिनों में अतीक के बेटे की हत्या हो सकती है। इसके साथ ही रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने फर्जी एनकाउंटर पर भी सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा कि जब भी इसकी जांच होगी तो नेता और अधिकारी बच जाते हैं लेकिन पुलिसकर्मी फंस जाते हैं। इसके साथ ही रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने कहा कि संविधान हमारे इंसान को जीवन का मौलिक अधिकार देता है। आप किसी के जीवन को ले नहीं सकते हैं। सीधे पुलिस एनकाउंटर में कोई मारा जा सकता है, लेकिन पुलिस पकड़े और फिर मार दे तो यह गलत है।