जनपद के एक हजार युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर :जिलाधिकारी महराजगंज
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जिलाधिकारी अनुनय झा ने जनपद के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के लिए अधिक से अधिक जुड़ कर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त करने का अपील किया है। डीएम ने स्वरोजगार के लिए अधिक से अधिक जुड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए सुक्ष्म, लघु, लघुउद्यमों को गति प्रदान करने के लिए और अधिक से अधिक रोजगार सृजित किए जा रहे राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना जुड़े।
सरकार उन्हें उद्यम लगाने के लिए पांच लाख रुपये तक का लोन देगी।आपके लोन का ब्याज सरकार चुकाएगी साथ ही इस लोन की एक खास बात यह भी है कि लाभार्थी को छह माह तक किस्त का भुगतान नहीं करना होगा।
जिले में सूक्ष्म, लघु उद्यमों को गति प्रदान करने के लिये एंव अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का प्रारम्भ किया गया है। ऐसे युवा जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष हैं तथा शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास के साथ किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय / शैक्षणिक संस्थान से कौशल सम्बन्धी सर्टीफिकेट कोर्स भी प्राप्त किया गया है, उन युवाओं को रू0 5:00 लाख तक के परियोजनओं पर उद्योग एंव सेवा क्षेत्र हेतु ऋण अगले 04 वर्षों के लिये दिया जायेगा।
01 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष तथा 10 वर्ष में कुल 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाने का लक्ष्य है, 5 लाख तक के उद्योग/सेवा परियोजनाओं पर 100% ब्याज मुक्त एवं बिना गारंटी के ऋण देने का प्रावधान है। परियोजना लागत पर 10% मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा।
4 वर्षों के लिए गारंटी मुक्त ऋण –
सीएम युवा उद्यमी विकास प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 21 से 40 वर्ष के कक्षा आठ पास युवाओं को चार वर्षों के लिए पांच लाख की ब्याज व गारंटी मुक्त ऋण मिल रहा है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण योजना, एससी/एसटी/ओबीसी प्रशिक्षण योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित अथवा किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कौशल सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, डिग्री, डिप्लोमा आदि हासिल करने वाले युवा एमएसएमई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।