HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में केवल दो फीसदी आबादी ही हुई कोविड-19 की शिकार, 98 प्रतिशत पर अब भी खतरा : केंद्र सरकार

देश में केवल दो फीसदी आबादी ही हुई कोविड-19 की शिकार, 98 प्रतिशत पर अब भी खतरा : केंद्र सरकार

देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र सरकार की माने तो दूसरी लहर में अभी तक सिर्फ दो ​फीसदी से कम लोग ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं, 98 फीसदी पर अब भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में बिल्कुल भी लापरवाही न करें।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र सरकार की माने तो दूसरी लहर में अभी तक सिर्फ दो ​फीसदी से कम लोग ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं, 98 फीसदी पर अब भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में बिल्कुल भी लापरवाही न करें।

पढ़ें :- BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा और पवन शर्मा कई बड़े चेहरों को दिया टिकट; तीन सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ 'हिन्दू कार्ड'

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अभी तक सामने आए संक्रमण की इतनी अधिक संख्या के बावजूद हम दो फीसदी से कम आबादी तक इसे सीमित रखने में सफल हुए हैं। संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि भारत की कुल आबादी के 1.8 फॅीसदी लोग ही कोविड—19 से प्रभावित हुए हैं।

वहीं, 98 फीसदी आबादी अब भी संक्रमण की चपेट में आ सकती है, खतरा बरकरार है। केंद्र सरकार ने कहा कि पिछले 15 दिनों में उपचाराधीन मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसने कहा कि 3 मई को संक्रमण की दर 17.13 फीसदी थी, जो अब घटकर 13.3 फीसदी रह गई है। संयुक्त सचिव ने बताया कि आठ राज्यों में कोविड-19 के एक लाख से अधिक मामले हैं और 22 राज्यों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मामलों में कमी आई है और संक्रमण दर भी कम हुई है। लव अग्रवाल ने बताया कि 199 जिलों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में पिछले दो हफ्ते में कमी आई है।

 

पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित; जानें- किन खिलाड़ियों को मिला मौका

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...