HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Open AI New CEO : मीरा मूर्ति बनीं ओपन एआई की नई सीईओ, ChatGPT बनाने में रहा है अहम योगदान

Open AI New CEO : मीरा मूर्ति बनीं ओपन एआई की नई सीईओ, ChatGPT बनाने में रहा है अहम योगदान

Open AI New CEO: चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई (Open AI) के सीईओ पद से सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को हटाये जाने के बाद मीरा मूर्ति को कंपनी के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है। ओपन एआई के बोर्ड ने शुक्रवार देर रात सीईओ सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया था। मीरा चैटजीपीटी (ChatGPT) की क्रिएटर हैं। वह कंपनी की मुख्य तकनीकी अधिकारी भी रही हैं और उन्होंने चैटजीपीटी को बनाने में अहम भूमिका निभाई है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Open AI New CEO: चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई (Open AI) के सीईओ पद से सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को हटाये जाने के बाद मीरा मूर्ति (Meera Murthy) को कंपनी के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है। ओपन एआई के बोर्ड ने शुक्रवार देर रात सीईओ सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया था। मीरा चैटजीपीटी (ChatGPT) की क्रिएटर हैं। वह कंपनी की मुख्य तकनीकी अधिकारी भी रही हैं और उन्होंने चैटजीपीटी को बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपन एआई के बोर्ड मेंबर्स (Board members of Open AI) को सैम ऑल्टमैन के काम-काज पर भरोसा नहीं रहा, इसी वजह से सैम ने सीईओ पद छोड़ा है। ओपनएआई ने इस फैसले को लेकर एक्स पर लिखा, ‘ऑल्टमैन को पद से हटाने का फैसला कंपनी के बोर्ड ने काफी विचार-विमर्श के बाद लिया है। रिव्यू में बोर्ड सदस्यों ने यह निष्कर्ष निकाला कि सैम उनके साथ अपने कम्युनिकेशन में स्पष्ट नहीं थे, जिससे बोर्ड को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने में बाधा उत्पन्न हुई। बोर्ड को अब ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है।

पद से हटाए जाने के बाद सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने लिखा कि मुझे ओपनएआई में अपना समय बहुत पसंद आया। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी था। मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना भी पसंद आया। अब आगे क्या करूंगा इसके बारे में बहुत कुछ कहना है।

इसके अलावा कंपनी एआई के अध्यक्ष और सह-संस्थापक, ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) ने भी प्रबंधन फेरबदल के हिस्से के रूप में बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और कंपनी छोड़ दी है। ग्रेग ब्रॉकमैन ने एक एक्स पोस्ट कर लिखा कि 8 साल पहले मेरे अपार्टमेंट में शुरुआत करने के बाद से हम सभी ने मिलकर जो कुछ भी बनाया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। हम एक साथ कठिन और अच्छे समय से गुजरे हैं और तमाम मुश्किलों के बावजूद इतना कुछ हासिल करना असंभव था। लेकिन आज की खबर के आधार पर, मैंने कंपनी छोड़ दी है।

कौन हैं ओपन एआई की नई सीईओ मीरा मूर्ति

पढ़ें :- ChatGPT Down : अब OpenAI का चैटजीपीटी भी डाउन, कामकाज में आई रुकावट,सोशल मीडिया पर दिखा यूजर्स का गुस्सा

साल 1988 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में जन्मी मीरा मूर्ति चैटजीपीटी की क्रिएटर हैं। उन्होंने डार्टमाउथ में थायर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इससे पहले वह ओपनएआई (Open AI) के साथ रिसर्च, प्रोडक्ट और पार्टनरशिप की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर काम कर चुकी हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो मीरा के नाम को लेकर लोग उन्हें भारत से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि, उनका सरनेम अल्बानियाई जड़ों को दिखाता है। साल 2013 से 2016 तक उन्होंने टेस्ला के साथ काम किया, वो टेस्ला के मॉडल एक्स की सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर रह चुकी हैं। साल 2018 में वह ओपन एआई से जुड़ी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...