HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Oppo लांच करेगा शानदार Reno 10 सीरीज, जानें फोन के जबर्दस्त फीचर्स

Oppo लांच करेगा शानदार Reno 10 सीरीज, जानें फोन के जबर्दस्त फीचर्स

मोबाइल कंपनी ओप्पो (Mobile Company Oppo) की ओर से भारत में Oppo Reno 10 सीरीज लॉन्च किए जाने की बात सामने आयी है। अपकमिंग रेनो 10 प्रो मॉडल की कुछ खासियत को कंपनी साझा किया है। ओप्पो का यह अगला 5जी फोन है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। मोबाइल कंपनी ओप्पो (Mobile Company Oppo) की ओर से भारत में Oppo Reno 10 सीरीज लॉन्च किए जाने की बात सामने आयी है। अपकमिंग रेनो 10 प्रो मॉडल की कुछ खासियत को कंपनी साझा किया है। ओप्पो का यह अगला 5जी फोन है। इसे आधिकारिक तौर पर कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। फिलहाल भारत में अभी इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस फोन के पेज को लिस्ट किया गया है।

पढ़ें :- ChatGPT Down : अब OpenAI का चैटजीपीटी भी डाउन, कामकाज में आई रुकावट,सोशल मीडिया पर दिखा यूजर्स का गुस्सा

ओप्पो रेनो 10 प्रो (Oppo Reno 10 Pro) के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें टेलीफोटो रियर कैमरा (telephoto rear camera) दिया गया है। कंपनी के मुताबिक ओप्पो रेनो 10 प्रो+ (Oppo Reno 10 Pro+) स्मार्टफोन 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसमें पेरिस्कोप लेंस का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही पोट्रेट मोड भी पेश किया जाएगा। कंपनी की ओर से जारी टीजर से अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही कंपनी नए फोन लॉन्च कर सकती है।

ओप्पो रेनो प्रो+ (Oppo Reno 10 Pro+) में एक नया पेरिस्कोप डिजाइन (periscope design) है, इसलिए बैक पैनल पर बहुत मोटे कैमरा बंप से बचने के लिए स्टैक्ड लेंस और सेंसर (Stacked Lens and Sensor) को साइड में किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस में पेरिस्कोप मॉड्यूल (Periscope module) है जो किसी दूसरी डिवाइस की तुलना में 0.96 मिमी पतला है। ओप्पो के दोनों नए फोन रेनो 10 प्रो और प्रो+ दोनों में एक जैसा ही कैमरा होगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया होगा।

वहीं, ½ इंच इमेज सेंसर सपोर्ट (½ inch image sensor support) के लिए इसमें टेलीफोटो पोट्रेट कैमरा भी मौजूद होगा। इसमें 3x ऑप्टिकल जूम और पोट्रेट की सुविधा भी दी जाएगी। फोन में 120x हाइब्रिड जूम की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा Sony IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और हाई लाइट इनटेक के लिए 1/1.56 इंच अल्ट्रा-लार्ज सेंसर हो सकता है। वहीं, 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 सेंसर भी शामिल है, जो ¼ इंच सेंसर के साथ आता है।

रेनो 10 प्रो+ में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर दिए गए टीजर के मुताबिक नई ओप्पो रेनो 10 सीरीज में एक स्लिम प्रोफाइल और पंच-होल डिजाइन के साथ एक राउंडेड डिस्प्ले मौजूद होगा। यह भारत में दो अलग-अलग कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

पढ़ें :- Flipkart पर ऑर्डर कैंसिल करने पर होगा नुकसान! यूजर्स को देना पड़ेगा कैंसिलेशन फीस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...