अडानी मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसद लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। संसद में भी इस मुद्दे को विपक्षी सांसद उठा रहे हैं। दिल्ली में अदाणी मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने के लिए विपक्षी सांसदों ने संसद से ईडी कार्यालय तक मार्च शुरू कर दिया है। हालांकि एनसीपी और टीएमसी संसद से दिल्ली में ईडी कार्यालय तक विपक्षी सांसदों के विरोध मार्च में भाग नहीं ले रहे हैं।
नई दिल्ली। अडानी मुद्दे (Adani issue) को लेकर विपक्षी सांसद लगातार केंद्र सरकार (Central government) को घेर रहे हैं। संसद में भी इस मुद्दे को विपक्षी सांसद उठा रहे हैं। दिल्ली में अदाणी मुद्दे (Adani issue) पर ज्ञापन सौंपने के लिए विपक्षी सांसदों (Opposition MP) ने संसद से ईडी कार्यालय तक मार्च शुरू कर दिया है। हालांकि एनसीपी और टीएमसी संसद से दिल्ली में ईडी कार्यालय तक विपक्षी सांसदों के विरोध मार्च में भाग नहीं ले रहे हैं।
वहीं, इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर मार्च कर रहे विपक्षी सांसदों को सूचित किया कि वे आगे मार्च न करें क्योंकि धारा 144 सीआरपीसी लागू है और यहां किसी भी आंदोलन की अनुमति नहीं है।
इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने मार्च के दौरान कहा कि हम सभी अडानी के घोटाले में एक ज्ञापन सौंपने के लिए निदेशक ईडी से मिलने जा रहे हैं। लेकिन सरकार हमें विजय चौक के पास कहीं नहीं जाने दे रही है, उन्होंने हमें रोक दिया है। साथ ही कहा कि, सरकारी संपत्ति खरीदने के लिए सरकार एक आदमी को पैसा दे रही है।
जेपीसी की मांग पर अड़ा विपक्ष
बता दें कि, कांग्रेस समेत विपक्षी दल अडाणी मामले (Adani issue) की जांच के लिए जेपीसी की मांग कर रहे हैं। मौजूदा बजट सत्र में भी विपक्षी दल अडानी मामले पर मुखर हैं।