लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्षी दल एक मंच पर आते हुए दिख रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्षी दल एक मंच पर आते हुए दिख रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मिलने के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी उनके साथ मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि, सभी नेता विपक्षी एकता के मुद्दे को लेकर आपस में बैठंक किए। इस दौरान सिर्फ तेजस्वी ने कुछ नहीं बोला बाकी सभी नेताओं ने अपना-अपना पक्ष रखा। सभी विपक्षी नेताओं ने एकजुट होने पर सहमति दी है।
सभी पार्टियों को एकजुट करेंगे: खरगे
इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट करना और एक होकर आगे जो चुनाव आएंगे, उस चुनाव में एकजुटता दिखाकर लड़ना और यह हमारा निर्णय हुआ है। साथ ही कहा कि हम सब उसी रास्ते पर आगे भी काम करेंगे। तेजस्वी जी, नीतीश जी, सभी हमारे नेतागण जो यहां बैठे हैं। हम सब उसी लाइन पर काम करेंगे।
गठबंधन को एकजुट करने का प्रयास: नीतीश
इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि गठबंधन को एकजुट करने का प्रयास किया गया है। हम सब साथ बैठेंगे और चीजों को तय करेंगे। हम लोगों की इस पर अंतिम तौर पर बात हो गई है। जितने लोग हमारे साथ सहमत होंगे, हम उनके साथ भी बात करेंगे। साथ में बैठने तो दीजिए, हम लोगों को।
पार्टियां विचारधारा की लड़ाई में साथ आना चाहती हैं: राहुल
इस मौके पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि जो नीतीश जी ने कहा कि विपक्ष को एक करने में बहुत एतिहासिक कदम लिया गया है। कितनी विपक्षी पार्टियों को इकट्ठा करना है। ये एक प्रक्रिया है। विपक्ष का जो भी नजरिया है, उसे हम विकसित करेंगे और जो भी पार्टियां विचारधारा की लड़ाई में साथ आना चाहती हैं उसको लेकर चलेंगे। जो संस्थानों पर आक्रमण हो रहा है, देश पर आक्रमण हो रहा है, उसके खिलाफ हम लड़ेंगे।