लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट सह जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय निर्वाचन सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि नगरी निकाय निर्वाचन के मतदान तिथि 4 मई को जिले में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
लखनऊ। लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट सह जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय निर्वाचन सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि नगरी निकाय निर्वाचन के मतदान तिथि 4 मई को जिले में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट सह जिला निर्वाचन अधिकारी असूर्यपाल गंगवार ने अवगत कराया है कि अपर मुख्य सचिव, उत्तरप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग, लखनऊ दिनांक 20 अप्रैल 2023 द्वारा जारी प्रदेश के नगर निगमों के महापौरों , पाषर्दों , नगर पालिका परिषदों , नगर पंचायतों के अध्यक्षों व सदस्यों के सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत निर्वाचन के लिए जनपदों में प्रथम चरण का मतदान 4 मई को व द्वितीय चरण का मतदान 11 मई को होना नियत है।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 (Urban Body General Election-2023) के लिए निगोशिएबुल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट-1881 (एक्ट संख्या-26 1881) की धारा-25 द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत मतदान दिवस के दिन राज्यपाल द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रथम चरण मतदान दिवस 4 मई (गुरुवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।