असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर दोहरे चरित्र के होने का आरोप लगाया है। कर्नाट के पिछले कुछ दिनों से चल रहे हिजाब विवाद के बाद ओवैसी का ये बड़ा बयान आया है। ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मुस्लिम महिलाओं के भाई होने का दावा करते हैं और अब उन्हें पढ़ने से रोका जा रहा है।
नई दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर दोहरे चरित्र के होने का आरोप लगाया है। कर्नाट के पिछले कुछ दिनों से चल रहे हिजाब विवाद के बाद ओवैसी का ये बड़ा बयान आया है। ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मुस्लिम महिलाओं के भाई होने का दावा करते हैं और अब उन्हें पढ़ने से रोका जा रहा है। एक टीवी चैनल से बातचीत में ओवैसी ने कहा, ‘पीएम मोदी कहते हैं कि मैं मुस्लिम महिलाओं का भाई हूं।
आखिर अब भाईचारा कहां गया। भाजपा की रैली में भी बुर्का पहनी महिलाएं दिखाई गईं। नड्डा जी की आरती उतारती मुस्लिम महिलाएं दिखाई गईं, लेकिन यह हिपोक्रेसी क्यों है।’ इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि कुरान में हिजाब और निकाब पहनने की बात कही गई है। बता दें कि कर्नाटक सरकार (Karnatka Gov) ने राज्य के स्कूलों और कॉलेजों के लिए एक आदेश जारी किया था। जिसमें एक ड्रेस कोड लागू करने की बात कही गई थी।
लेकिन कुछ मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहन कर के कॉलेज पहुंची इस कारण उन्हें कक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी गई। उनके विरोध में कॉलेज के लड़के भी भगवा रंग का गमछा लेकर के कॉलेज पहुचें। इसके बाद वहां विवाद की स्थिती उत्पन्न हो गई है। इस मामले को लेकर के आज कर्नाटक के हाईकोर्ट (HighCourt) में सुनवाई होनी है। कर्नाटक सरकार ने कोई भी फैसला आने तक 3 दिन के लिए सभी कॉलेजों और स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।