HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Pachmarhi Hill Station: कम खर्च में गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतर ऑप्शन है पचमढ़ी

Pachmarhi Hill Station: कम खर्च में गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतर ऑप्शन है पचमढ़ी

अगर आप घूमने की योजना बना रहे है और अधिक पैसा खर्च नहीं करना चाहते है। तो बहुत ही कम पैसों में आप मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन जा सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Pachmarhi Hill Station: अगर आप घूमने की योजना बना रहे है और अधिक पैसा खर्च नहीं करना चाहते है। तो बहुत ही कम पैसों में आप मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन का आनंद ले सकते है।

पढ़ें :- Train Ticket Booking Rules: रेलवे ने बदल दिये ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम; अब सिर्फ इतने दिन पहले ही करवा पाएंगे रिजर्वेशन

बेहद खूबसूरत और पहाड़ों से घिरा हुआ यह हिल स्टेशन अपने प्राकृतिक नजारों से आपको मंत्र मुग्ध कर देगा। इसके अवावा यहां के प्राकृतिक नजारे आपकी आंखों के साथ साथ मन को भी सुकुन और ठंडक देगा। इस हिल स्टेशन (Hill Station) की यात्रा आप पांच हजार से कम रूपये में कर सकते है।

Pachmarhi Hill Station

यहां मध्य प्रदेश और सतपुड़ा रेंज का सबसे ऊंचा बिंदु, धुपगढ़ (1,352 मीटर) स्थित है जो कि पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व का एक हिस्सा है। पचमढ़ी हिल स्टेशन (Pachmarhi Hill Station) की यात्रा में घूमने के लिए कई जगह हैं जैसे कि ऐतिहासिक स्मारक, झरने, प्राकृतिक क्षेत्र, गुफा, जंगल, और कई अन्य दर्शनीय स्थल और प्रकृति प्रेमी पंचमढ़ी कि सुन्दरता का अनुभव कर सकते है।

Pachmarhi Hill Station

पढ़ें :- October Tourist Destination : पर्यटन के लिए अक्टूबर का महीना बहुत सुहावना होता , यहां घूमने का बनाएं प्लान

अगर आप पचमढ़ी (Pachmarhi) की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि आप राजधानी भोपाल से दो सौ रूपये से भी कम किराये में बस से पचमढ़ी पहुँच सकते हैं। इसके अलावा आप भोपाल से ट्रेन से सफ़र करके पचमढ़ी जा सकते हैं और फिर वहां से बस से यात्रा कर सकते हैं।

Pachmarhi Hill Station

पचमढ़ी (Pachmarhi) में आपको पांच सौ रूपये तक प्रति नाईट के हिसाब से अच्छा रूम मिल जायेगा और एक टाइम का खाना प्रति व्यक्ति सौ रूपये में मिल जायेगा। पचमढ़ी (Pachmarhi) में घूमने के लिए आप जिप्सी किराये पर ले सकते हैं जो आपको छह सौ से बारह सौ  रूपये दिन के हिसाब से मिल जाएगी। अगर आप जिप्सी शेयर करेंगे तो इसके लिए आपको सिर्फ चार सौ से पांच सौ रूपये देने होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...