HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Padmashree Sindhutai Sapkal passes away: अनाथों की मां सिंधुताई सपकाल का निधन, कई दिग्गजों ने जताया शोक

Padmashree Sindhutai Sapkal passes away: अनाथों की मां सिंधुताई सपकाल का निधन, कई दिग्गजों ने जताया शोक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार (Supremo Sharad Pawar) ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं 1400 अनाथ बच्चों की मां पद्मश्री सिंधुताई सपकाल (Padmashree Sindhutai Sapkal) के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Padmashree Sindhutai Sapkal passes away:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार (Supremo Sharad Pawar) ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं 1400 अनाथ बच्चों की मां पद्मश्री सिंधुताई सपकाल (Padmashree Sindhutai Sapkal) के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।

पढ़ें :- योगी सरकार ने एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को किया निलंबित,भूमि पैमाइश में लापरवाही मामले में बड़ा एक्शन

पवार ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सपकाल (Social Activist Sindhutai Sapkal) का असामयिक निधन चौंकाने वाला है। सिंधुताई ने हजारों अनाथों के लिए प्यार की छाया दी है । उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्य कई पीढ़ियों के लिए प्रेरक और मार्गदर्शक रहेंगे।’

पढ़ें :- BJP सरकार अगर सोच रही है लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी तो ये उसकी ‘महा-भूल’ : अखिलेश यादव

राज्य के कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल

राकांपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल (Supremo Sharad Pawar) ने कहा , ‘सिंधुताई के निधन की खबर वास्तव में एक बहुत ही दुखद क्षण है। बहुत कम लोग सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीते हैं, सिंधुताई एक ऐसी व्यक्ति थीं। यह महाराष्ट्र की भूमि का सौभाग्य है कि सिंधुताई जैसा व्यक्तित्व यहां पैदा हुआ।” ‘माई’ के नाम से जानी जाने वाली सुश्री सपकाल का 74 वर्ष की आयु में मंगलवार की रात पुणे में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

पढ़ें :- UP IAS Officers Promotion : योगी सरकार इन 5 जिलों के DM को बनाएगी कमिश्नर, नए साल पर 115 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...