राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार (Supremo Sharad Pawar) ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं 1400 अनाथ बच्चों की मां पद्मश्री सिंधुताई सपकाल (Padmashree Sindhutai Sapkal) के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।
Padmashree Sindhutai Sapkal passes away: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार (Supremo Sharad Pawar) ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं 1400 अनाथ बच्चों की मां पद्मश्री सिंधुताई सपकाल (Padmashree Sindhutai Sapkal) के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।
पवार ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सपकाल (Social Activist Sindhutai Sapkal) का असामयिक निधन चौंकाने वाला है। सिंधुताई ने हजारों अनाथों के लिए प्यार की छाया दी है । उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्य कई पीढ़ियों के लिए प्रेरक और मार्गदर्शक रहेंगे।’
ज्येष्ठ समाजसेविका पद्मश्री सिंधुताई सपकाळ यांचे अकाली निधन चटका लावणारे आहे.
अनाथ मुलांसाठी मायेची सावली धरणाऱ्या सिंधूताईंनी उभं केलेलं सामाजिक कार्य अनेक पिढ्यांना मार्गदर्शक ठरेल.
त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली!— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) January 4, 2022
सिंधुताईंनी स्वतःच्या व्यक्तिगत आयुष्यातील दुःख बाजूला ठेवून हजारो अनाथ मुलांना सांभाळलं, त्यांना शिकवलं, त्यांची लग्न लावून दिली व त्यांना स्वतःच्या पायावर उभं केलं. मानवतेचे हे महान कार्य सिंधुताईंनी मोठ्या कष्टपूर्वक पार पाडले.
— Jayant Patil- जयंत पाटील (@Jayant_R_Patil) January 4, 2022
राकांपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल (Supremo Sharad Pawar) ने कहा , ‘सिंधुताई के निधन की खबर वास्तव में एक बहुत ही दुखद क्षण है। बहुत कम लोग सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीते हैं, सिंधुताई एक ऐसी व्यक्ति थीं। यह महाराष्ट्र की भूमि का सौभाग्य है कि सिंधुताई जैसा व्यक्तित्व यहां पैदा हुआ।” ‘माई’ के नाम से जानी जाने वाली सुश्री सपकाल का 74 वर्ष की आयु में मंगलवार की रात पुणे में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।