HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाक आलराउंडर ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास, देखें कैसा रहा कैरियर का सफर

पाक आलराउंडर ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास, देखें कैसा रहा कैरियर का सफर

पाकिस्तान टीम के बेहतरीन आलराउंडर रहे मोहम्मद हाफिज ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। 41 वर्षीय मोहम्मद हफीज दाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज हैं। उनके इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हफीज का आखिरी टूर्नामेंट 2021 में आयोजित हुए टी020 वर्ल्ड कप था।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के बेहतरीन आलराउंडर रहे मोहम्मद हाफिज ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट(International Cricket) से सन्यास ले लिया है। 41 वर्षीय मोहम्मद हफीज दाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज हैं। उनके इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हफीज का आखिरी टूर्नामेंट 2021 में आयोजित हुए टी020 वर्ल्ड कप था। इसमें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में वे आखिरी बार उतरे थे।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच

बताते चलें कि 2018 में ही हफीज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच अबु धाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो हफीज(Mohammad hafiz) ने पाकिस्तान टीम के लिए 55 मैच खेले हैं और 10 शतकों की मदद से 3652 रन बनाने बनाए हैं। इसके अलावा हफीज ने इंटरनेशनल टेस्ट में 53 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2003 में खेला था।

वनडे करियर पर नजर डालें, तो मोहम्मद हफीज ने 218 वनडे में 11 शतकों की मदद से 6614 रन बनाए और 139 विकेट भी चकटाए हैं। हफीज ने डेब्यू वनडे जिम्बाब्वे के खिलाफ 2003 में खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। इसके अलावा हफीज ने 119 टी- 20 मुकाबलों में उन्होंने 2514 रन बनाए और 61 विकेट लिए हैं। उन्होंने अगस्त 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू मैच खेला था। बता दें कि अपने करियर के दौरान उन्होंने 32 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते थे, जो सभी प्रारूपों में पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाड़ियों में चौथा सबसे बड़ा था। शाहिद अफरीदी (43), वसीम अकरम (39) और इंजमाम-उल-हक (33) उनसे ऊपर हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...