HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan : पूर्व आर्मी चीफ बाजवा खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगी अदालत

Pakistan : पूर्व आर्मी चीफ बाजवा खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगी अदालत

पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ बाजवा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ बाजवा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पाक की एक शीर्ष अदालत ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा और खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई के लिए 28 नवंबर की तारीख तय की है। पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के उपर मीडिया साक्षात्कारों के दौरान तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करके सेवानिवृत्त सैनिकों से संबंधित कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप लगा है।  आतिफ अली नामक व्यक्ति ने बाजवा और हमीद के खिलाफ इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में यह याचिका दायर की थी।

पढ़ें :- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर की हड्डी टूटी, चढ़ा प्लास्टर

बाजवा सेना प्रमुख के रूप में दो कार्यकाल पूरा करने के बाद पिछले साल सेवानिवृत्त हुए थे और उनकी जगह जनरल असीम मुनीर को सेना प्रमुख बनाया गया था। वहीं बाजवा के उत्तराधिकारी के चयन में अपनी अनदेखी के चलते फैज ने समय पूर्व सेवानिवृत्ति ले ली थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...