HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan : पाकिस्तान में आम चुनाव का कार्यक्रम जारी , आठ फरवरी को होगा मतदान

Pakistan : पाकिस्तान में आम चुनाव का कार्यक्रम जारी , आठ फरवरी को होगा मतदान

पड़ोसी देश पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम चुनावों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (Pakistan Election Commission) ने शुक्रवार रात को चुनाव कार्यक्रम जारी किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan : पड़ोसी देश पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम चुनावों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (Pakistan Election Commission) ने शुक्रवार रात को चुनाव कार्यक्रम (election program) जारी किया। इससे कुछ ही घंटों पहले उच्चतम न्यायालय ने आम चुनाव के लिए नौकरशाहों को निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को स्थगित करने वाले लाहौर उच्च न्यायालय (Lahore High Court)  के निर्णय को खारिज कर दिया गया था।

पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करा सकते हैं। नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों के नाम 23 दिसंबर को प्रकाशित किए जाएंगे और उनके दस्तावेजों की जांच 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक की जाएगी।

नामांकन पत्रों को खारिज या स्वीकार करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने की अंतिम तिथि तीन जनवरी होगी और अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा उम्मीदवारों की अपील पर निर्णय लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी होगी। उम्मीदवारों की संशोधित सूची 11 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। मतदान आठ फरवरी को होगा।

बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Arif Alvi)  ने तत्कालीन पीएम शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था

पढ़ें :- Pakistan lockdown Due to Air Pollution : लाहौर और मुल्तान में हवा बनी ‘मौत’ AQI 2000 पार, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...