HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Pakistan : जल्दी चुनाव पर अड़े इमरान, शहबाज सरकार को छह दिन का दिया अल्टीमेटम

Pakistan : जल्दी चुनाव पर अड़े इमरान, शहबाज सरकार को छह दिन का दिया अल्टीमेटम

पाकिस्तान (Pakistan) में जल्दी चुनाव को लेकर पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM Imran Khan) के आह्वान पर  इस्लामाबाद मार्च (Islamabad March) के दौरान हिंसा भड़क उठी। सुरक्षा बलों के साथ टकराव में छह लोगों की मौत होने और कई जवानों के घायल होने की खबर है। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने इस्लामाबाद मेट्रो स्टेशन (Islamabad Metro Station) भी फूंक दिया है। गुरुवार को इमरान खान ने शहबाज सरकार (Shahbaz Government)को छह दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि यदि  जल्द चुनाव की घोषणा नहीं की तो पूरा देश इस्लामाबाद मार्च (Islamabad March) करेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में जल्दी चुनाव को लेकर पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM Imran Khan) के आह्वान पर  इस्लामाबाद मार्च (Islamabad March) के दौरान हिंसा भड़क उठी। सुरक्षा बलों के साथ टकराव में छह लोगों की मौत होने और कई जवानों के घायल होने की खबर है। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने इस्लामाबाद मेट्रो स्टेशन (Islamabad Metro Station) भी फूंक दिया है। गुरुवार को इमरान खान ने शहबाज सरकार (Shahbaz Government)को छह दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि यदि  जल्द चुनाव की घोषणा नहीं की तो पूरा देश इस्लामाबाद मार्च (Islamabad March) करेगा।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM Imran Khan) की इस्लामाबाद रैली को रोकने के दौरान पुलिस व पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प व इस्लामाबाद  मेट्रो स्टेशन (Islamabad Metro Station) फूंकने की खबर की है। इसके बाद शहबाज शरीफ सरकार (shahbaz sharif government) ने इस्लामाबाद में सेना तैनात कर रेड जोन घोषित कर दिया। सरकार ने रैली पर रोक लगा दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme court)  ने अधिकारियों को निर्देश थे कि आजादी मार्च के लिए पीटीआई को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराएं।

इमरान खान ने इस्लामाबाद के जिन्ना एवेन्यू में  हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए संघीय सरकार को छह दिन का अल्टीमेटम दिया। खान ने कहा कि यदि ‘आयातित सरकार’ ने छह दिन में चुनाव का एलान नहीं किया तो वे पूरे देश की जनता के साथ फिर इस्लामाबाद मार्च (Islamabad March) करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के के विरोध मार्च को रोकने के लिए सरकार ने गिरफ्तारी व छापों का सहारा लिया। पूर्व पीएम ने मामले का संज्ञान लेने के लिए पाक सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभार जताया।

डॉन अखबार (Dawn newspaper) की रिपोर्ट के मुताबिक, खान ने दावा किया कि उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पांच प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में मारे गए। एक आंसू गैस के गोले के बीच अटक पुल से गिर गया था और दूसरा रावी नदी में धकेल दिया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी सूचना मिली थी कि कराची में तीन मारे गए हैं।

हजारों समर्थकों के साथ बेनी गाला लौटे

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

इमरान खान (Imran Khan) ने बताया कि वह 30 घंटे का सफर कर खैबर पख्तूनख्वा से इस्लामाबाद पहुंचे हैं। डॉन के अनुसार छह दिन के अल्टीमेटम के बाद इमरान खान व उनके हजारों समर्थक बेनी गाला स्थित पूर्व पीएम के आवास की ओर लौट गए। बुधवार देर रात वह अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद के पास स्थित डी-चौक (Islamabad’s D-Chowk) पहुंचे थे। उन्होंने वहीं धरने का एलान किया था। तड़के उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था ‘हम जेहाद करने निकले हैं, सियासत करने नहीं।’

 

 डी चौक पर गोलीबारी की खबर

पंजाब प्रांत के सीनेटर एओन अब्बास बुप्पी के अनुसार इस्लामाबाद के डी-चौक (Islamabad’s D-Chowk) पर रात 2.30 बजे गोलीबारी की गई। इसके बाद पीटीआई ने ट्वीट किया ‘पाकिस्तान (Pakistan)  के लोगों द्वारा अपनी जान बचाने के लिए जबरदस्त प्रयास ! माशाअल्लाह, अल्लाह आप (प्रदर्शनकारियों) लोगों को सलामत रखे वे क्या पारी खेल रहे हैं।’

रावलपिंडी, इस्लामाबाद में शैक्षिक संस्थान बंद

पढ़ें :- Balochistan : बोलन मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कैंपस बंद होने का किया विरोध

सरकार ने कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी है। पंजाब के गृह सचिव सैयद अली मुर्तजा ने बताया कि सबसे बड़े प्रांत में शांति की खातिर अर्धसैनिक रेंजर बुलाए गए हैं। 4,000 से अधिक पुलिसकर्मी इस्लामाबाद बुलाए हैं। लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में सड़कों पर बाधा खड़ी कर कई मुख्य मार्गों पर यातायात रोक दिया गया है। इस्लामाबाद, रावलपिंडी में शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

जल्दी चुनाव पर अड़े हैं इमरान

दरअसल, इमरान देश में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि उन्हें अपदस्थ करने के बाद बनी शहबाज शरीफ सरकार (Shahbaz Sharif Government) अगले साल तय समय यानी अगस्त 2023 में चुनाव चाहती है। खान ने इसी मांग को लेकर 25 मई को लाहौर से इस्लामाबाद तक आजादी मार्च शुरू किया था। इमरान खान ने पिछले महीने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif ) पाकिस्तान (Pakistan)  के नए प्रधानमंत्री बनाए गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...