1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan News: अगर राजनीति करनी है तो पार्टी बना लो…इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता को दिया खुला चैलेंज

Pakistan News: अगर राजनीति करनी है तो पार्टी बना लो…इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता को दिया खुला चैलेंज

उन्होंने कहा कि, 'सुनो मिस्टर डीजी आईएसपीआर....तब आप पैदा भी नहीं हुए थे, जब मैं दुनिया में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसका नाम रोशन कर रहा था। तुम्हें, मुझे पाखंडी कहने पर शर्म आनी चाहिए।' इस दौरान इमरान खान ने कहा कि, अगर राजनीति करनी है तो पार्टी बना लो।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) सेना की आलोचना कर रहे हैं। अब उन्होंने पाकिस्तान की सेना को चैलेंज भी दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वो राजनीति करना चाहते हैं तो अपनी पार्टी बना लें। इस दौरान इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग के डीजी मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी का नाम लेकर उनपर निशाना साधा। दरअसल, जेल से बाहर आने के बाद इमरान खान ने शनिवार को लाहौर में अपने आवास पर एक जनसभा को संबोधित किया।

पढ़ें :- Big Terrorist Attack in Balochistan : बस से उतारकर लोगों को गोलियों से भूना, 11 की मौत

उन्होंने कहा कि, ‘सुनो मिस्टर डीजी आईएसपीआर….तब आप पैदा भी नहीं हुए थे, जब मैं दुनिया में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसका नाम रोशन कर रहा था। तुम्हें, मुझे पाखंडी कहने पर शर्म आनी चाहिए।’ इस दौरान इमरान खान ने कहा कि, अगर राजनीति करनी है तो पार्टी बना लो।

इस तरह के आरोप लगाने का आपको किसने अधिकार दिया है। ऐसा बोलते हुए कुछ तो शर्म करो। इमरान खान ने कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री था तो सेना की छवि काफी अच्छी थी। लेकिन तत्कालीन आर्मी चीफ ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा और सत्ता में सबसे भ्रष्ट लोगों को लेकर आए तो सेना की आलोचना शुरू हो गयी। सेना की आलोचना मेरी वजह से नहीं बल्कि पूर्व आर्मी चीफ की वजह से हो रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...