HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan News: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बिगड़ी, डीजल 263 तो पेट्रोल की 233 रुपये लीटर हुआ

Pakistan News: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बिगड़ी, डीजल 263 तो पेट्रोल की 233 रुपये लीटर हुआ

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण वहां के लोगों की परेशानियां बढ़नी शुरू हो गई हैं। पहले से महंगे चल रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में और ज्यादा बढ़ोत्तरी हो गयी। ऐसे में अब पाकिस्तान की जनता के सामने अब और ज्यादा मुश्किलें बढ़नी तय हो गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pakistan News: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण वहां के लोगों की परेशानियां बढ़नी शुरू हो गई हैं। पहले से महंगे चल रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में और ज्यादा बढ़ोत्तरी हो गयी। ऐसे में अब पाकिस्तान की जनता के सामने अब और ज्यादा मुश्किलें बढ़नी तय हो गयी है।

पढ़ें :- ये लोग चाह रहे हैं अधिकारियों के माध्यम से वोटों की चोरी कर लें, लेकिन सभी वर्ग के लोग भाजपा को हटाना के लिए हैं तैयार : डिंपल यादव

एक ही झटके में डीजल के दामों में 59.61 रुपये और पेट्रोल की कीमत में भी 24.03 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, अब कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत 263.31 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है।

बता दें कि, पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसद्दक मलिक ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए पिछली सरकार की नीतियों की आलोचना की। बता दें कि, पाकिस्तान में आर्थिक की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। इसको लेकर वहां पर लगातार लोगों के अंदर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...