HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. शर्मनाक: बलात्कार पीड़िताओं से इलाज के नाम पर 25 हजार रुपए वसूलेगा पाकिस्तान

शर्मनाक: बलात्कार पीड़िताओं से इलाज के नाम पर 25 हजार रुपए वसूलेगा पाकिस्तान

By Manali Rastogi 
Updated Date

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं. दरअसल, अब देश का खजाना भरने के लिए इमरान खान किसी को छोड़ने के मूड में नहीं हैं. यही नहीं, पाकिस्तान सरकार ने बलात्कार पीड़िताओं को भी नहीं बख्शा. बता दें, इमरान खान के गृह प्रदेश खैबर पख्तूनख्वा में स्थित खैबर मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय बलात्कार पीड़िताओं से उन्हीं के इलाज के लिए 25 हजार रुपए वसूलने की तयारी कर रहा है.

पढ़ें :- Indian-American Sriram Krishnan: भारतीय-अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को White House में AI का नीति सलाहकार किया गया नियुक्त

मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग ने बलात्कार पीड़िताओं के इलाज के लिए 25 हजार रुपए तो पोस्टमॉर्टम के लिए पांच हजार रुपए की फीस तय करने का प्रस्ताव दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 14 फरवरी को आयोजित मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा कमेटी ने मेडिकल कॉलेज में वित्तीय कमी का हवाला देते हुए 17 प्रकार के नए शुल्क लगाने की भी घोषणा की है.

मालूम हो, पहले से ही पाकिस्तान पुलिस के पास अपराधिक मामलों की जांच के लिए फंड की कमी है. ऐसे में उन्हें जांच में आए खर्च को बेहद मामूली बजट में पूरा करना पड़ता है. इसकी वजह से अब तो न केवल पोस्टमॉर्टम बल्कि डीएनए टेस्ट और बलात्कार पीड़िताओं के मेडिकल चेकअप के लिए भी पुलिसकर्मी पीड़िताओं के परिजनों पर भुगतान करने का दबाव बनाएंगे.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...