HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पाकिस्तान को करना होगा अलग-थलग, अनंतनाग में तीन अफसरों के मुठभेड़ में शहीद होने पर बोले वीके सिंह

पाकिस्तान को करना होगा अलग-थलग, अनंतनाग में तीन अफसरों के मुठभेड़ में शहीद होने पर बोले वीके सिंह

केंद्रीय मंत्री ने कहा, अगर हमें उन्हें दबाव में लाना है तो उन्हें अलग-थलग करना होगा। उन्हें यह जानने की जरूरत है कि जब तक आप खुद सामान्य नहीं हो जाते, तब तक कोई भी सामान्य रिश्ता कायम नहीं रह सकता। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट और फिल्म के रिश्ते ठीक नहीं है। पाकिस्तान पर दवाब डालना ही होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। मुठभेड़ में तीन अफसरों के शहीद होने पर पूरे देश में शोक की लहर है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का बयान आया है। उन्होंने इस आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान पर निशाना साधा है। वीके सिंह ने कहा, हमें सोचना होगा क्योंकि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, वे यही सोचेंगे कि यह सामान्य बात है।

पढ़ें :- Anantnag Encounter : लश्कर-ए-तैयबा सरगना उजैर खान को सेना ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

केंद्रीय मंत्री ने कहा, अगर हमें उन्हें दबाव में लाना है तो उन्हें अलग-थलग करना होगा। उन्हें यह जानने की जरूरत है कि जब तक आप खुद सामान्य नहीं हो जाते, तब तक कोई भी सामान्य रिश्ता कायम नहीं रह सकता। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट और फिल्म के रिश्ते ठीक नहीं है। पाकिस्तान पर दवाब डालना ही होगा।

अनंतनाग में हुई थी आतंकियों से मुठभेड़
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई शुरू की। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच अभी भी मुठभेड़ आज भी जारी है। इस मुठभेड़ में कर्नल समेत तीन अफसर शहीद हो गए। कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।

 

 

पढ़ें :- पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह, अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उमड़ा जनसैलाब

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...