जम्मू। पाकिस्तान सीमा पर लगातार घुसपैठ कराने की साजिश रच रहा है। लेकिन सुरक्षाबलों के द्वारा पाकिस्तान की सभी साजिशों को नाकाम कर दिया जा रहा है। इस बीच जम्मू के संभाग के सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिए को जवानों ने मार गिराया। मारे गए घुसपैठिए के शव को बरामद कर लिया गया है।
बीएसफ के जवानों ने जम्मू के सेक्टर सांबा के बीओपी चक फकीरा क्षेत्र में बीपी नंबर 64 के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया देखा। कई बार चेतावनी के बाद भी घुसपैठियां वहां आस पास घुमता रहा। वहीं, इसके बाद बीएसएफ ने कार्रवाई शुरू की और घुसपैठिए को कुछ देर में मार गिराया। पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव बरामद कर लिया गया है।
बता दें कि, इससे पहले जवानों ने बीते 23 अगस्त को एक घुसपैठिए को मार गिराया था। हाल ही में इस क्षेत्र में सुरंग का भी पता चला था। बता दें कि, सीमा पर पाकिस्तार लगातार घुसपैठ कराने की कोशिश करता रहता है।