Pandit Dhirendra Krishna Shastri : मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर ट्विटर पर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल इस बार चर्चा एक कार्यक्रम में उनके द्वारा कही गई कथा को लेकर हो रही है।
Pandit Dhirendra Krishna Shastri : मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर ट्विटर पर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल इस बार चर्चा एक कार्यक्रम में उनके द्वारा कही गई कथा को लेकर हो रही है। इस कथा में उन्होंने रामायण के एक पात्र रावण को लेकर एक प्रसंग वहां मौजूद लोगों को सुनाया, जिसके बाद ट्विटर पर लोग मजेदार रिएक्शन देने लगे हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो कथा सुनाते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं, ‘एक बार हमारी रावण से बात हुई, फोन कॉल पर..अब ये मत पूछना कि नंबर क्या था? हुई तो हुई..एक बार हमारी रावण से बात हुई। हमने कहा कि क्यों दशानन जी, माई डियर कैसे हो? तो उन्होंने कहा..हैलो, बागेश्वर वाले बोल रहे हो…तो हमने कहा..जी..फिर हमने कहा कि, कहां हो भइया,,कैसे हो..हमने बुंदेली में बात की। रावण ने भी हमसे बुंदेली में बात की..कहा कि हम तो ठीक हैं भइया…हद तो यह हो गई कि साउंड में फटर-फटर हो गया।’
यहां कुछ भी हो सकता है। नारियों पर अभद्र टिप्पणी करनेवाला नारी सम्मान की बात करते भावुक हो सकता है तो ये रावण से फोन पर बात क्यूं नही कर सकता है।
— rajiv singh (@RajivSi45818862) August 16, 2022
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस कथा को लेकर अब ट्विटर पर काफी चर्चा हो रही है। ट्विटर यूजर्स अलग-अलग तरीके से इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राजीव सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘यहां कुछ भी हो सकता है। नारियों पर अभद्र टिप्पणी करनेवाला नारी सम्मान की बात करते भावुक हो सकता है तो ये रावण से फोन पर बात क्यूं नही कर सकता है।’ अहमद हुसैन नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रॉन्ग नंबर है।’
रोंग नंबर है,
— Ahmad Hussain احمد حسین (@TSP_AhmadH) August 16, 2022
निलेश नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘गुजराती में एक कहावत है। “जिस देश में जनता लोभी होती है वह धूर्त लोग कभी भूखे नही मरते है।”
गुजराती में एक कहावत है ।
"जिस देश में जनता लोभी होती है वह धूर्त लोग कभी भूखे नही मरते है।"— Nilesh Kachhia (@nilesh_kachhia) August 16, 2022
बता दें कि कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार कहा था कि जब सनातनियों के पास पूजा करने के लिए 33 कोटि देवी-देवता हैं तो चांद मियां को पूजने की जरूरत क्या है? विश्व में सबसे ज्यादा पूज्य भगवान राम हैं। वे विश्व के पिता हैं। जो उनका नहीं, वह किसी का नहीं। उनकी इस बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इसके अलावा भी वो अपनी कुछ अन्य बातों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं।