सनातन धर्म में एकादशी के व्रत का पालन किया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि एकादशी के व्रत का पालन करने से सर्व मनोकामना पूर्ण होती है।
Parama Ekadashi 2023 : सनातन धर्म में एकादशी के व्रत का पालन किया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि एकादशी के व्रत का पालन करने से सर्व मनोकामना पूर्ण होती है। एकादशी के व्रत में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु , एकादशी व्रत का पालन करने वाले भक्त पर विशेष कृपा करते है।
पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महीने की कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि (Ekadashi 2023) को व्रत रखा जाता है। सावन अधिकमास कृष्ण पक्ष एकादशी का व्रत 12 अगस्त 2023, दिन शनिवार को रखा जाएगा। इस एकादशी को परमा एकादशी कहा जाता है। अधिकमास की परमा एकादशी (Parama Ekadashi 2023) को कमला एकादशी या पुरुषोत्तमी एकादशी भी कहते हैं।आइये जानते है परमा एकादशी के शुभ मुहूर्त (Parama Ekadashi 2023 Puja Vidhi) और पूजा विधि के बारे में ।
परमा एकादशी अधिकमास कृष्ण पक्ष एकादशी को मनाई जाती है। कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि की शुरुआत 11 अगस्त 2023 को सुबह 5ः06 पर हो रही है। जिसका समापन अगले दिन 12 अगस्त 2023 को सुबह 6ः31 पर होगा। परमा एकादशी का पूजा मुहूर्त 12 अगस्त को प्राप्त हो रहा है।
Parama Ekadashi 2023 Puja Vidhi
भगवान को अक्षत, पीले फूल, हल्दी, चंदन, तुलसी के पत्ते, धूप, फल आदि अर्पित कर “ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र” का जाप करें।
एकादशी पर विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम और एकादशी की कथा सुनने से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है।