HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Supreme Court की दो टूक-पहले बताएं परमबीर सिंह का ठिकाना, फिर उनकी याचिका पर होगा विचार

Supreme Court की दो टूक-पहले बताएं परमबीर सिंह का ठिकाना, फिर उनकी याचिका पर होगा विचार

मुंबई में वसूली कांड में फरार चल रहे पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह पहले अदालत को अपने ठिकाने के बारे में बताए कि वह इस वक्त कहां हैं? कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा है कि यह बताए बिना अदालत कथित जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए उनकी याचिका पर विचार नहीं करेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मुंबई में वसूली कांड में फरार चल रहे पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि वह पहले अदालत को अपने ठिकाने के बारे में बताए कि वह इस वक्त कहां हैं? कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा है कि यह बताए बिना अदालत कथित जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए उनकी याचिका पर विचार नहीं करेगी।

पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी

कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से अपना पता बताने को कहा है। इसके साथ ही कहा कि ​जब तक हमें यह नहीं पता चल जाता कि आप कहां हैं? तब तक कोई सुरक्षा और कोई सुनवाई नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने उनके वकील को पता बताने के लिए भी कहा, जिस पर  वकील ने कोर्ट से सोमवार तक का समय मांगा है।  मामले पर अगली सुनवाई के लिए 22 नवंबर को होगी। न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि सुरक्षा देने का अनुरोध करने वाली उनकी याचिका पावर ऑफ अटॉर्नी (Power of Attorney) के जरिए दायर की गयी है।

पीठ ने कहा कि आप सुरक्षात्मक आदेश देने का अनुरोध कर रहे हैं,लेकिन कोई नहीं जानता कि आप कहां हैं? मान लीजिए आप विदेश में बैठे हैं और पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए कानूनी सहारा ले रहे हैं तो क्या होगा? अगर ऐसा है, तो अदालत यदि आपके पक्ष में फैसला देती है तभी आप भारत आयेंगे। पीठ ने साफ तौर से कहा कि हम नहीं जानते कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है। जब तक हमें यह पता नहीं चल जाता कि आप कहां हैं, तब तक कोई सुरक्षा नहीं और कोई सुनवाई नहीं होगी?

मजिस्ट्रेट कोर्ट परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित चुकी है

मुंबई में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बुधवार को परमबीर सिंह को उनके खिलाफ दर्ज वसूली मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित कर चुकी है। परमबीर सिंह इस साल मई में आखिरी बार कार्यालय आए थे, जिसके बाद वह अवकाश पर चले गए। राज्य पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट को पिछले महीने बताया कि पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Former Police Commissioner Parambir Singh) के बारे में उसके पास कोई जानकारी नहीं है।

पढ़ें :- Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका

देशमुख की याचिका खारिज

वहीं, दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने सीबीआई को निर्देश देने की गुहार लगाई थी कि सीबीआई (CBI) व प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच को रिकॉर्ड पर लाने और कथित भ्रष्टाचार व मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...