1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Parliament Budget Session 2023: हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Parliament Budget Session 2023: हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर एक फैसला लिया हे कि आर्थिक दृष्टि से देश में जो घटनाएं हो रही हैं, उसे सदन में उठाना है इसलिए हमने एक नोटिस दिया था। हम इस नोटिस पर चर्चा चाहते थे, लेकिन जब भी हम नोटिस देते हैं तो उसे खारिज कर दिया जाता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parliament Budget Session 2023: बजट पेश किए जाने के दूसरे दिन बाद संसद की कार्रवाई शुरू हुई। संसद की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्रवाई दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गयी है। इससे पहले संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार को घेरने के लिए समान विचारधारा वाले दलों ने बैठक की।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2023: बसपा सांसद संगीता आजाद और सीमा कुशवाहा भाजपा में शामिल

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर एक फैसला लिया हे कि आर्थिक दृष्टि से देश में जो घटनाएं हो रही हैं, उसे सदन में उठाना है इसलिए हमने एक नोटिस दिया था। हम इस नोटिस पर चर्चा चाहते थे, लेकिन जब भी हम नोटिस देते हैं तो उसे खारिज कर दिया जाता है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर विपक्ष का हंगामा
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सामने आने के बाद गौतम अडानी की संपत्ति तेजी से कम होने लगी है। विपक्षी पार्टी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसदीय कमेटी बनाने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि सीजेआई की निगरानी में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित की जाए, जिससे लोगों के सामने सच आ सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...