HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Parrots Video Call : अब तोते भी करने लगे वीडियो कॉल, वैज्ञानिकों के उड़े होश

Parrots Video Call : अब तोते भी करने लगे वीडियो कॉल, वैज्ञानिकों के उड़े होश

Parrots Video Call : टेक्नोलॉजी सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं है बल्कि जीव-जंतुओं के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है। अगर आप मोबाइल पर वीडियो कॉल तो करते ही होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि तोते भी वीडियो कॉल पर बात करते हैं? जी हां, आप ने सही सुना है। आजकल ऐसा ही एक मामला चर्चा में है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Parrots Video Call: टेक्नोलॉजी सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं है बल्कि जीव-जंतुओं के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है। अगर आप मोबाइल पर वीडियो कॉल तो करते ही होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि तोते भी वीडियो कॉल पर बात करते हैं? जी हां, आप ने सही सुना है। आजकल ऐसा ही एक मामला चर्चा में है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

बता दें कि वैज्ञानिकों ने हाल ही में इससे जुड़ा एक रिसर्च किया है, जिसके तहत तोतों को वीडियो कॉल पर बात करना सिखाया गया और देखा गया कि वो बात करते हैं या नहीं और अगर करते हैं तो किस तरीके से करते हैं। इस रिसर्च के नतीजों ने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है।

यूएसए टूडे  रिपोर्ट (USA Today Report) के मुताबिक, ये अनोखा रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो (University of Glasgow) और नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी (Northeastern University) के वैज्ञानिकों ने मिलकर किया है। इसके लिए पहले तो अमेरिका के अलग-अलग इलाकों से 18 तोतों को चुना गया था। फिर उन्हें टच स्क्रीन फोन चलाना सिखाया गया और उसके बाद उन्हें सिखाया गया कि वीडियो कॉल (Video Call)  कैसे करते हैं। वीडियो कॉल के जरिये उनकी बात दूसरे तोतों से करवाई गई। इतना ही नहीं, उनके पास एक घंटी भी रख दी गई थी, जिसके जरिये उन्हें बताया जा रहा था कि कब वीडियो कॉल (Video Call) करना है। बता दें कि जब भी घंटी बजाई जाती थी, उसका मतलब होता था कि अब वीडियो कॉल करना है।

5 मिनट से ज्यादा कॉल नहीं

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तोतों के मालिकों को साफ तौर पर ये हिदायत दी गई थी कि वो अपने पालतू पक्षियों को सिर्फ 5 मिनट तक ही मोबाइल की स्क्रीन दिखाएं, इससे ज्यादा नहीं और अगर इतने टाइम के अंदर ही तोते अगर गुस्से में आ जाएं या उन्हें डर लगने लगे तो कॉल को तुरंत ही काट दें। वैज्ञानिकों ने बताया कि तोतों को इस तरह से ट्रेंड कर दिया गया था कि उन्हें ये पता चल चुका था कि वीडियो कॉल (Video Call) पर जिसे वो देख रहे होते हैं, वो कोई जीता जागता तोता ही होता है, कोई बनावटी वीडियो नहीं चल रहा होता है।

तोतों ने दिखाया बात करने में इंटरेस्ट

वैज्ञानिकों ने बताया कि रिसर्च के दौरान ये पाया गया कि 15 तोते एक दूसरे से खूब बातें कर रहे थे, जबकि 3 तोते ऐसे थे, जिन्हें वीडियो कॉल (Video Call) में कोई रूचि नहीं थी। शोधकर्ता मानते हैं कि वीडियो कॉल पर तोतों की एक दूसरे से बात करवाई जाए तो उनका अकेलापन दूर होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...