HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Pawan Khera Case: सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को मिली बड़ी राहत, अंतरिम जमानत मिली

Pawan Khera Case: सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को मिली बड़ी राहत, अंतरिम जमानत मिली

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गयी है। कांग्रेस के सभी नेता इस मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहे हैं। वहीं, मामले को लेकर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pawan Khera Case: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) को असम पुलिस (Assam Police) ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस भाजपा (BJP) पर हमलावर हो गयी है। कांग्रेस के सभी नेता इस मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहे हैं। वहीं, मामले को लेकर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गई है।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पवन खेड़ा (Pawan Kheda) की गिरफ्तारी से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कर रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि पवन खेड़ा को असम में दर्ज केस में हिरासत में लिया गया है। पूरे देश में केस दर्ज हो रहे हैं। इस मामले को लेकर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच सुन रही है। वहीं, इस मामले में सुनवाई के बाद पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को मंगलवार तक अंतरिम जमानत मिल गई है। इसके साथ ही पवन खेड़ा पर दर्ज तीनों मामले की सुनवाई एक जगह की जाएगी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोका
बता दें कि, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) आज रायपुर जा रहे थे। वो दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर जा रहे थे। तभी दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि असम पुलिस (Assam Police) की ओर से पवन खेड़ा की गिरफ्तारी में सहायता के लिए अनुरोध किया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...