HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Pay Online Challan : घर बैठे मिनटों में भरें चालान, कोर्ट जाने से बचें

Pay Online Challan : घर बैठे मिनटों में भरें चालान, कोर्ट जाने से बचें

सड़क पर वाहन चलाते वक्त कई बार हम गलती से यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन कर बैठते हैं, जिसके चलते चालान भी कट जाता है। अगर आपसे भी इसी प्रकार की गलती हो गयी है तो फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं। घर बैठे ही आप अपना चालान (Challan) समय रहते भर सकते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pay Online Challan : सड़क पर वाहन चलाते वक्त कई बार हम गलती से यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन कर बैठते हैं, जिसके चलते चालान भी कट जाता है। अगर आपसे भी इसी प्रकार की गलती हो गयी है तो फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं। घर बैठे ही आप अपना चालान (Challan) समय रहते भर सकते हैं। यदि आप समय पर चालान नहीं भरते तो भी आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है क्योंकि अगर चालान (Challan) कोर्ट में चला गया तो उसे भरने के लिए आपको कोर्ट जाना पड़ेगा। ऐसे में नीचे दिये तरीके से घर बैठे चालान भर दें।

पढ़ें :- Women's Hockey India League: आज से विमेंस हॉकी इंडिया लीग के पहले सीजन की शुरुआत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मुकाबले

घर बैठे चालान का ऑनलाइन भुगतान ऐसे करें- 

स्टेप-1 : चालान का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सबसे पहले आप echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप-2 : इसके बाद वेबसाइट में Check Online Service पर जाएं।
स्टेप-3 : फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से Check Challan Status को सेलेक्ट करें।
स्टेप-4 : इसके बाद आपसे जो कैप्चा मांगी गई हो उसे भरें।
स्टेप-5 : इसके बाद ‘Get Details’ पर क्लिक करें।
स्टेप-6 : इसके बाद स्क्रीन पर चालान की डिटेल्स आ जाएंगी।
स्टेप-7 : फिर ‘Pay Now’ का ऑप्शन आएगा, आप उसपर क्लिक करें।
स्टेप-8 : इसके बाद पेमेंट मोड को सेलेक्ट करें और भुगतान करें।
स्टेप-9 : जब आप पेमेंट भर दें तब आप समझ जाएं कि चालान भरा जा चुका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...