HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Paytm Warren Buffett : वॉरेन बफेट ने पेटियम से पूरी हिस्सेदारी बेची, इस कंपनी ने शेयर किए हासिल

Paytm Warren Buffett : वॉरेन बफेट ने पेटियम से पूरी हिस्सेदारी बेची, इस कंपनी ने शेयर किए हासिल

दुनिया के सबसे बड़े अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट ने Paytm की पैरेंट कंपनी- वन 97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Paytm Warren Buffett : दुनिया के सबसे बड़े अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट ने Paytm की पैरेंट कंपनी- वन 97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने पांच साल पहले 2018 में Paytm में 2200 करोड़ रुपये का निवेश किया था। बर्कशायर हैथवे इंक ने अपने सहयोगी बीएच इंटरनेशनल होल्डिंग्स के माध्यम से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पेटीएम के 1.56 करोड़ से अधिक शेयर बेचे। इसमें बफे को प्रति शेयर 31 फीसदी का घाटा हुआ है, जिससे दिग्गज निवेशक को 620 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है। इसके पहले जब पेटीएम का आईपीओ आया था तो वॉरेन बफे ने 220 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!

वॉरेन बफेट की कंपनी की ओर से अभी बेची गई हिस्सेदारी में कॉप्थॉल मॉरीशस इंवेस्टमेंट ने 75.75 लाख शेयर और घिसालो मास्टर फंड एलपी ने 42.75 लाख शेयर हासिल किए, जो Paytm में क्रमशः 1.19 प्रतिशत और 0.67 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। यह 877.20 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए. अन्य खरीदारों की डिटेल सामने नहीं आई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...