1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हॉस्टल में छात्रा की मौत से आक्रोशित हुए लोग, स्कूल की बसों में लगाई आग

हॉस्टल में छात्रा की मौत से आक्रोशित हुए लोग, स्कूल की बसों में लगाई आग

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कल्लाकुरिची जिले में एक स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्र की मौत के बाद बवाल हो गया। छात्र संगठनों और स्थानीय लोगों ने रविवार इस घटना का जमकर विरोध किया। यही नहीं स्कूल परिसर में खड़ी कई बसों में आग लगा दी। साथ ही स्कूल की प्रॉपर्टी के साथ तोड़फोड़ की गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कल्लाकुरिची जिले में एक स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्र की मौत के बाद बवाल हो गया। छात्र संगठनों और स्थानीय लोगों ने रविवार इस घटना का जमकर विरोध किया। यही नहीं स्कूल परिसर में खड़ी कई बसों में आग लगा दी। साथ ही स्कूल की प्रॉपर्टी के साथ तोड़फोड़ की गई।

पढ़ें :- संविधान से आपको अधिकार, आवाज़ और आरक्षण मिला और मोदी आपसे ये छीनना चाहते हैं: राहुल गांधी

मीडिया रिपेार्ट की माने तो एक पुलिस बस में आग लगाने की भी खबर है। यही नहीं पथराव भी किया गया है, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक एम. पांडियन सहित 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ को उग्र होते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कुड्डालोर जिले की रहने वाली छात्रा बुधवार तड़के हॉस्टल में मृत पाई गई थी।

घटना के बाद परिजनों ने शव ले जाने से इनकार कर दिया। साथ ही घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि लड़की के शरीर पर चोट के निशान थे। साथ ही रक्तस्राव और सदमे में जान गई। शरीर पर सभी चोटों के निशान ताजा थे। हालांकि, अभी तक इस पर अंतिम बयान सुरक्षित रखा गया है। रासायनिक विश्लेषण की रिपोर्ट आने का इंतजार है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...