HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पेपरफ्राई कंपनी के सीईओ अंबरीश मूर्ति का निधन, लेह में हार्टअटैक पड़ने से गई जान

पेपरफ्राई कंपनी के सीईओ अंबरीश मूर्ति का निधन, लेह में हार्टअटैक पड़ने से गई जान

पेपरफ्राई के सीईओ अंबरीश मूर्ति (Pepperfry CEO Ambrish Murthy) का लेह में हार्टअटैक (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया है। इसकी पुष्टि कंपनी के सहसंस्थापक आशीष शाह (Company co-founder Ashish Shah) ने की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पेपरफ्राई के सीईओ अंबरीश मूर्ति (Pepperfry CEO Ambrish Murthy) का लेह में हार्टअटैक (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया है। वह 51 वर्ष के थे। इसकी पुष्टि कंपनी के सहसंस्थापक आशीष शाह (Company co-founder Ashish Shah) ने की है।

पढ़ें :- Video : मैच के दौरान हार्टअटैक से गयी कप्तान की जान; क्रिकेट जगत में पसरा मातम

शाह ने अपने पोस्ट में दुख व्यक्त किया और मूर्ति को एक दोस्त, गुरु, भाई और आत्मिक साथी बताया।  उन्होंने पोस्ट लिखा कि यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, गुरु, भाई, आत्मीय @AmbereshMurty अब नहीं रहे। कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से उन्हें खो दिया। शाह ने लिखा, कृपया उनके लिए और उनके परिवार तथा करीबियों को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करें।

पढ़ें :- BMTC के ड्राइवर को बस चलाते-चलाते आया Heart Attack, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

इंडस्ट्री के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अंबरीश मूर्ति (Ambrish Murthy) की मौत की खबर मिलते ही उन्हें श्रद्धांजलि दी जाने लगी। उद्यमी और पॉडकास्ट होस्ट राजीव श्रीवत्स (Entrepreneur and podcast host Rajeev Srivatsa) ने इस खबर को बेहद चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाला है। एक उद्यमी बनना काफी कठिन है। फर्नीचर जैसी श्रेणी में होना और एक दशक में पेपरफ्राई ब्रांड (Pepperfry Brand) का निर्माण करना और भी कठिन है। उनके बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं। CashKaro.com की को-फाउंडर स्वाति भार्गव ने कार्डियक अरेस्ट के कारण अंबरीश मूर्ति (Ambrish Murthy) के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक प्रेरणादायक उद्यमी के रूप में उनकी सराहना की, जिनकी पेपरफ्राई के माध्यम से विरासत कायम रहनी चाहिए।

2012 में की थी पेपरफ्राई की स्थापना

अंबरीश मूर्ति (Ambrish Murthy) ने 2012 में आशीष शाह (Ashish Shah) के साथ पेपरफ्राई की स्थापना की थी। इस वेंचर से पहले, मूर्ति ने ईबे इंडिया, फिलीपींस और मलेशिया में कंट्री मैनेजर सहित प्रमुख पदों पर काम किया। ईबे में उनके रणनीतिक कौशल ने कंपनी के ग्रोथ को आकार देने और कस्टमर एक्सपीरीयंस को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष के रूप में भी योगदान दिया।

इंजीनियरिंग के साथ एमबीए की डिग्री

पढ़ें :- दिग्गज फ्रेंच एक्टर Michel Blanc की हार्टअटैक से मौत; इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर

मूर्ति की प्रोफेशनल जर्नी में लेवी स्ट्रॉस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों में नेतृत्व की भूमिकाएं भी शामिल रही। कैडबरी के साथ अपने करियर की शुरुआत करते हुए, उन्होंने बाद में प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई एएमसी में पदों पर काम किया। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीई के साथ-साथ आईआईएम, कलकत्ता से एमबीए की डिग्री हासिल की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...