HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. धारावी, मुंबई विस्थापन मामले में एनजीटी में याचिका, अमिताभ ठाकुर बोले-पर्यावरणीय नियमों का है खुला उल्लंघन

धारावी, मुंबई विस्थापन मामले में एनजीटी में याचिका, अमिताभ ठाकुर बोले-पर्यावरणीय नियमों का है खुला उल्लंघन

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज महाराष्ट्र सरकार द्वारा धारावी, मुंबई के झुग्गी वासियों को मुलुंड, कुंजुमार्ग और भांडुप के साल्ट पैन इलाकों में बसाए जाने के आदेश को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में चुनौती दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज महाराष्ट्र सरकार द्वारा धारावी, मुंबई के झुग्गी वासियों को मुलुंड, कुंजुमार्ग और भांडुप के साल्ट पैन इलाकों में बसाए जाने के आदेश को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में चुनौती दी है।

पढ़ें :- सीएम के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार पर लगे गंभीर आरोप, विवादित कंपनियों से रुपये लेने के आरोप, मुख्यमंत्री से जांच की मांग

अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए तथ्यों से यह प्रमाणित होता है कि देवनार, जहां अदानी को दिए गए धारावी प्रोजेक्ट के तमाम लोग को विस्थापित किया जाएगा, भारत के सर्वाधिक प्रदूषित कचरा क्षेत्र में शामिल है।

पढ़ें :- मानवता के साथ खिलवाड़: धारावी के लाखों परिवार लैंडफिल में कैसे बिताएंगे जीवन? प्रगयाराज में भी Ecostan कंपनी ने लोगों के जीवन को संकट में डाला

यह सामने आया है कि वहां भारी वायु प्रदूषण के साथ नियमित रूप से आग लगने की घटनाएं तथा स्वांस समस्याएं बहुत आम हैं। मीथेन, हाइड्रोजन सल्फाइड तथा अन्य खतरनाक ऑर्गेनिक गैस से भी वहां काफी मात्रा में हैं। अमिताभ ठाकुर ने अपने याचिका में कहा है कि इस जमीन को मनुष्य को रहने के लिए आवंटित किया जाना केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्थापित पर्यावरणीय नियमों का खुला उल्लंघन है।

उन्होंने पूरे कार्य को अत्यंत ही खतरनाक बताते हुए एनजीटी से तत्काल इस आवंटन आदेश पर रोक लगाते हुए सभी पक्षों को सुनकर इसे निरस्त किए जाने की प्रार्थना की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...