HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर उछाल, जानिए अपके शहर में है क्या कीमत?

पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर उछाल, जानिए अपके शहर में है क्या कीमत?

देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर दिन उछाल हो रहा है। लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण आम जनता की कमर टूट रही है। राजस्थाान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 102 रुपये के अधिक पहुंच गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर दिन उछाल हो रहा है। लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण आम जनता की कमर टूट रही है। राजस्थाान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 102 रुपये के अधिक पहुंच गया है।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

इसके साथ ही मध्यप्रदेश के अनूपपुर में 102 रुपये पहुंचने में सिर्फ 14 पैसे पीछे है। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 28 पैसे का उछाल आया। लिहाजा वहां पर पेट्रोल की कीमत 91.27 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, जबकि डीजल 31 पैसे की छलांग लगा कर 81.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

 

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर102.1594.38
अनूपपुर101.8692.39
इंदौर99.3590.1
भोपाल99.2890.01
जयपुर97.6590.25
मुंबई97.6188.82
पुणे96.4786.13
बेंगलुरु9486.64
पटना93.9286.94
चेन्नई93.1586.65
कोलकाता91.4184.57
दिल्ली91.2781.73
लखनऊ89.3682.1
आगरा89.1281.79
रांची88.5786.34
चंडीगढ़87.881.4

 

पेट्रोल 90 पैसे महंगा हुआ वहीं, चार दिनों में ही डीजल 100 पैसे या कहें एक रुपया प्रति लीटर महंगा हो चुका है। बता दें पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव चल रहे थे।

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर

इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं, चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दामों मं बढ़ोत्तरी हो गयी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...