HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Petrol Diesel Price Hike: महंगाई का एक और झटका, इस राज्य की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, जानें नई कीमतें

Petrol Diesel Price Hike: महंगाई का एक और झटका, इस राज्य की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, जानें नई कीमतें

पंजाब के लोगों को बड़ा झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल पर पंजाब सरकार ने वैट बढ़ा दिया है। लिहाजा, अब पेट्रोल-डीजल पर लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। अब राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये होगी। वहीं, डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर हो चुका है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Petrol Diesel Price Hike: पंजाब के लोगों को बड़ा झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल पर पंजाब सरकार ने वैट बढ़ा दिया है। लिहाजा, अब पेट्रोल-डीजल पर लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। अब राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये होगी। वहीं, डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। पंजाब सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब पिछले साल से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पढ़ें :- सेवा, सुशासन और सुरक्षा को समर्पित प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय : सीएम योगी

अप्रैल 2022 से ही पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। नई दिल्ली समेत सभी महानगरों में इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल वैट दर में करीब 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इससे पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे महंगा किया गया है। वहीं, डीजल वैट दर में 1.13 फीसदी बढ़ा है। इसमें 90 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...