बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर किया है जिसके साथ मजेदार कैप्शन भी दिया है। वीडियो में मंजुलिका जैसे डरावने कपड़े पहने एक महिला मजाकिया अंदाज में फूड कोर्ट में घूमती नजर आ रही है और बच्चों को डरा रही है।वहीं लोग भी उसे देख हैरान है। कार्तिक एक बार फिर रुह बाबा की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर किया है जिसके साथ मजेदार कैप्शन भी दिया है। वीडियो में मंजुलिका जैसे डरावने कपड़े पहने एक महिला मजाकिया अंदाज में फूड कोर्ट में घूमती नजर आ रही है और बच्चों को डरा रही है।वहीं लोग भी उसे देख हैरान है। कार्तिक एक बार फिर रुह बाबा की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
कार्तिक आर्यन ने वीडियो को शेयर करते हुए बड़ा ही मजेदार कैप्शन भी दिया है, कैप्शन में लिखा है कि ‘मंजू घूम रही है। किसी को भी दिखे तो मुझे बताएं।’ एक्टर के वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच मजेदार और डरावना माहौल बन गया है। वीडियो में लोगों के अलग-अलग रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- 'Bhool Bhulaiyaa 3' का दूसरा गाना 'Jaana Samjho Na' released, कार्तिक आर्यन और तृप्ति की दिखी बेहतरीन केमिस्ट्री
वीडियो में मंजुलिका बनी ये लड़की ब्लैक आउटफिट में विद्या बालन का किरदार कॉपी करते नजर आ रही है। साथ ही वह मंजुलिका के स्टाइल में घूमते दिख रही है। आपको बता दें कि अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित ‘भूल भुलैया 3’ हंसी और डर का मिश्रण पेश करने के लिए तैयार है। कार्तिक आर्यन रूह बाबा के रूप में अपनी भूमिका दोहराते नजर आने वाले हैं। वहीं खास बात ये है कि इस बार विद्या बालन, मंजुलिका के रूप में वापसी कर रही हैं। तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में नजर आने वाली है।