देश में कोरोना संकट के दौरान भी डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी जारी है। हालांकि, कई दिनों बाद आज पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कल पेट्रोल की कीमत में 25 से 29 पैसे तक की बढ़ोत्तरी हुई थी। वहीं, डीजल के दामों में 32 से 36 पैसे तक बढ़े थे।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के दौरान भी डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी जारी है। हालांकि, कई दिनों बाद आज पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कल पेट्रोल की कीमत में 25 से 29 पैसे तक की बढ़ोत्तरी हुई थी। वहीं, डीजल के दामों में 32 से 36 पैसे तक बढ़े थे।
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 92.05 रुपये जबकि डीजल का दाम 82.61 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 98.36 रुपये व डीजल की कीमत89.75 रुपये प्रति लीटर थी। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। गौरतलब है कि, पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।