HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Petrol Diesel Price Today: जानिए क्या है पेट्रोल डीजल की नई कीमतें, ये है आज का भाव

Petrol Diesel Price Today: जानिए क्या है पेट्रोल डीजल की नई कीमतें, ये है आज का भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: लगातार बढ़ती महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है। दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमतें का असर हमारी जरूरत की हर चीजों पर पड़ता है। इसलिए हमारा ध्यान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती-घटती कीमतों पर टिका रहता है। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं और इनमें लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।

पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी

देश के कई शहरों में तो पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है, पिछले कुछ हफ्तों से कीमतें बढ़ने का सिलसिला जारी है। आपको बता दें, तेल कंपनियों की ओर से हर रोज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं। ऐसे में लगातार आठवें दिन ग्राहकों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि आज (रविवार) को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पिछले हफ्तों में हर रोज औसतन 20 पैसे तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। पिछले सप्ताह शनिवार को ही कीमतों में 25 पैसे तक बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन उसके बाद से बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगा हुआ है। आज भी पिछले सप्ताह के शनिवार के दिन वाले भाव बरकरार हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हुई बढ़ोतरी से राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताह शुक्रवार को ही पेट्रोल की कीमत ने 91 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। दिल्ली में आज (रविवार) भी पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल के भाव बढ़कर 81.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें

दिल्ली: 91.17 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 97.57 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 91.35 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: 93.11 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: 89.38 रुपये प्रति लीटर

पढ़ें :- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...