HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. पिंपल्स और मुंहासों को घरेलू नुस्खों की मदद से कहें बाय, ऐसे मिलेगी ग्लोइंग स्किन

पिंपल्स और मुंहासों को घरेलू नुस्खों की मदद से कहें बाय, ऐसे मिलेगी ग्लोइंग स्किन

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: आजकल के बिजी शेड्यूल की वजह से हम अपनी स्किन का ख्याल नहीं रख पाते हैं। ऐसे में कई बार हमारे चेहरे पर पिंपल्स और मुहांसे निकल आते हैं, जिसे कम करने के लिए महंगे से महंगा प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई बार इन प्रोडक्ट्स से भी हमें मनचाहा ग्लो नहीं पा पाते हैं। इसलिए हम आपको पिंपल्स और मुंहासों को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खों को बारे में बता रहे हैं।

पढ़ें :- Dead skin problem: डेड स्किन से हैं परेशान तो कीचन में मौजूद इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा छुटकारा, लगाते ही चमक जाएगी स्किन

नीम

दाग, धब्‍बे, कील और मुहांसों को दूर करने में नीम पत्ते काफी कारगर होते हैं। यही नहीं, इसकी मदद से आप अपनी सुंदरता को भी निखार सकते हैं। अपने एंटी माइक्रोबियल फोर्मुले की वजह से नीम मुहांसे और दाग-धब्बों के साथ रूखापन और झुर्रियों को दूर करने में भी सक्षम है।

तुलसी

अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो तुलसी को अपने चेहरे पर जरूर लगाएं। ये मुहांसे दूर करने में भी मदद करती है। आप तुलसी के पत्तों का पाउडर बनाकर इसे एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच नीम के पत्तों के पाउडर के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इस पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी भी जरूर डालें। इस पेस्ट को सप्ताह में दो बार अपने चेहरे पर लगाएं।

पढ़ें :- Video-लाइफस्टाइल में बदलाव कर इस बुजुर्ग ने कैंसर को दिया मात, 69 की आयु में पता चली बीमारी,आज 102 साल उम्र में हैं फिट

ऐलोवेरा

चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कई लोग ऐलोवेरा का इस्तेमाल भी करते हैं। अमीनो एसिड और विटामिन 12 की भरपूर मात्रा की वजह से ये शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखता है। यही नहीं, इसकी मदद से आप अपने बालों की खूबसूरती को भी बढ़ा सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...