HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pink Diamond : अंगोला की खदान से मिला दुर्लभ गुलाबी हीरा , सबसे बड़ा होने का दावा

Pink Diamond : अंगोला की खदान से मिला दुर्लभ गुलाबी हीरा , सबसे बड़ा होने का दावा

बेशकीमती रत्न हीरा सभी को मोहित कर लेता है। ऑस्ट्रेलिया के एक खदान में   एक दुर्लभ हीरा मिला है। अंगोला  में खुदाई के दौरान 175 कैरेट का दुर्लभ गुलाबी हीरा मिला है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pink Diamond : बेशकीमती रत्न हीरा सभी को मोहित कर लेता है। ऑस्ट्रेलिया के एक खदान में   एक दुर्लभ हीरा मिला है। अंगोला  में खुदाई के दौरान 175 कैरेट का दुर्लभ गुलाबी हीरा मिला है। खदान में खुदाई के दौरान मिले इस नायाब हीरे का रंग गुलाबी है। खदान से मिले इस दुर्लभ हीरे का नाम द लूलो रोज  रखा गया है। खबरों के अनुसार, पिछले 300 साल में मिला यह सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है। खदान से मिला यह नायाब हीरा अब तक का पांचवां सबसे बड़ा हीरा है। हीरा मिलने की घोषणा  खदान पर स्वामित्व रखने वाली लुकापा डायमंड कंपनी  ने अपनी वेबसाइट पर  की।

पढ़ें :- Colombia Plane Crash : उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया में विमान दुर्घटना में दस लोगों की मौत

डायमंड कंपनी ने हीरे की विशेष्ता के बारे में बताया कि, ‘लूलो रोज’ (The Lulo Rose) हीरे की खोज लूलो जलोढ़ खदान से की गई है।  दुनिया में अबतक मिले सबसे बड़े हीरों में से दो हीरे अंगोला की लूलो खदान से ही मिली हैं, जिनमें 404 कैरेट का एक हीरा भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक द लूलो रोज टाइप 2ए हीरा है।   टाइप 2ए का मतलब है कि यह प्राकृतिक तौर पर अत्यधिक शुद्ध और दुर्लभ है।  लुकापा डायमंड कंपनी  ने बताया,    खदान से  100 कैरेट व इससे ज्यादा के करीब 27 और हीरे खदान से निकाले जा चुके हैं। इस गुलाबी हीरे को अंगोला की सरकारी विपणन कंपनी ‘सोडियम’ अंतरराष्ट्रीय निविदा के जरिये बेचेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...