1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO-चार आंख वाली मछली करती है मेंढक की तरह उछल-कूद, जानें इस फिश की खासियत

VIDEO-चार आंख वाली मछली करती है मेंढक की तरह उछल-कूद, जानें इस फिश की खासियत

VIDEO-The four eyed fish jumps like a frog, know the specialty of this fish

By संतोष सिंह 
Updated Date

Four Eyed Fish. वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र स्थित कोईराजपुर गांव में वरुणा नदी से एक अनोखी मछली देखने के लिए लोगों में कौतुहल मच गया है। मछुआरे के जाल में फंसी यह विचित्र प्रजाति की मछली अब गांव में चर्चा का विषय बन गई है। मछली की त्वचा पत्थर जैसी है, मुंह नीचे की ओर और चेहरा असामान्य दिखता है। स्थानीय लोगों के अनुसार इसे ‘करचामा’ या ‘सकरमाउथ कैटफिश’ (Pleco fish) कहा जाता है। यह मछली फिलहाल रिंग रोड किनारे एक पानी की टंकी में रखी गई है।

पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'

ढाबा संचालक और ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ऐसा जीव पहले कभी नहीं देखा। वन विभाग को अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक भदोही के डीघ ब्लॉक के धनतुलसी गांव के गंगा घाट पर बीते शुक्रवार को मछुआरों के जाल में चार आंखों वाली मछली फंसी थी। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मछली के शरीर पर कांटे हैं। मछुआरों ने बताया कि इस प्रजाति को कैटफिश कहते हैं। जो कि यहां नहीं पाई जाती। ये पानी के बाहर घंटों जीवित रहती है। मेंढक की तरह उछल-कूद करती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...