PM Kisan Nidhi Yojana 17th Installment: पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। यहां पर वह किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे और पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। अधिकारिक जानकारी के अनुसार, पीएम किसान योजना का लाभ 9.26 करोड़ किसानों को मिलेगा।
PM Kisan Nidhi Yojana 17th Installment: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। यहां पर वह किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे और पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। अधिकारिक जानकारी के अनुसार, पीएम किसान योजना की लाभ करीब 9.26 करोड़ किसानों को मिलेगा।
प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाम लगभग 3.30 बजे पहुंचेगे। वहां से मेंहदीगंज जनसभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। जहां पर प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में किसानों की जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान वह डीबीटी के माध्यम से लगभग 20 हजार करोड़ की किसान सम्मान निधि लगभग 9. 26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूह की 30,000 महिलाओं को प्रमाण पत्र भी देंगे।
बता दें कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत आज 17वीं किस्त जारी होने के बाद योजना के लाभार्थियों को 2 हजार रुपये मिलेंगे और ये पैसे सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचेंगे। योजना की 17वीं किस्त का लाभ लगभग 9.26 करोड़ किसानों को मिलेगा, जबकि 16वीं किस्त का लाभ लगभग 9 करोड़ पात्र किसानों को मिला था।