HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीएम मोदी और अमित शाह ने देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का उठाया है बीड़ा : मल्लिकार्जुन खड़गे

पीएम मोदी और अमित शाह ने देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का उठाया है बीड़ा : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र  मोदी  (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि ये लोग दलितों, आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं और किसानों को कुचलने का काम कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र  मोदी  (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि ये लोग दलितों, आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं और किसानों को कुचलने का काम कर रहे हैं।

पढ़ें :- Delhi Assembly Election : केजरीवाल बोले-बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, 'जो बाबा साहेब से करे प्यार, वो बीजेपी को करे इनकार'

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)ने कहा कि इसलिए हमने देश को बचाने के लिए INDIA गठबंधन बनाया है। उच्च संवैधानिक पद पर बैठे लोग कहते हैं कि ‘मैं इस जाति का आदमी हूं, इसलिए मुझे अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सदन में नोटिस तक नहीं पढ़ने दिया जाता, तो क्या मैं ये कहूं कि मोदी सरकार दलित को बोलने भी नहीं देती।

उन्होंने कहा कि संविधान में हमें बोलने की आजादी मिली है। ये आजादी हमें महात्मा गांधी जी, जवाहर लाल नेहरू जी और डॉ. अंबेडकर जी ने दी है। मोदी सरकार ने विपक्षी सांसदों को आपने सदन से बाहर निकाल दिया और सारे कानूनों को बिना किसी विरोध के पास कर लिया। ये लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...