HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM Modi Australia Visit: पीएम मोदी बोले-भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है, सबसे बड़ी युवा टैलेंट फैक्ट्री है भारत

PM Modi Australia Visit: पीएम मोदी बोले-भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है, सबसे बड़ी युवा टैलेंट फैक्ट्री है भारत

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, मैं जब 2014 में आया था, तब मैंने एक वादा किया था। वादा यह था कि आपको किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए, यहां सिडनी में, इस एरिना में मैं फिर हाजिर हूं। और मैं अकेला नहीं हूं और मैं अखेला नहीं आय़ा हूं। पीएम अल्बानीज भी मेरे साथ आए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM Modi Australia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में वो सोमवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिस्बेन में वाणिज्य दूतावास के शुभारंभ का एलान किया। साथ ही पीएम ने भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों से लेकर क्रिकेट तक पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि, इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां ‘लिटिल इंडिया’ के foundation stone को unveil करने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

पढ़ें :- अतीत में कांग्रेस सरकारें केवल घोषणाएं करने में माहिर थीं, लोगों को नहीं मिल पाता था फायदा : पीएम मोदी

उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3C (कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित है। उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3D (डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर आधारित है। इसके बाद में कुछ लोगों ने यह भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3E (एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित है। लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिस्बेन में भारत का नया कॉन्सुलेट (वाणिज्य दूतावास) खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी, जिसके बाद यह फैसला किया गया है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, मैं जब 2014 में आया था, तब मैंने एक वादा किया था। वादा यह था कि आपको किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए, यहां सिडनी में, इस एरिना में मैं फिर हाजिर हूं। और मैं अकेला नहीं हूं और मैं अखेला नहीं आय़ा हूं। पीएम अल्बानीज भी मेरे साथ आए हैं। उन्होंने हमारे इस कार्यक्रम के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला है। वह भारतीयों के प्रति आपके प्रेम को दर्शाता है। जो आपने अभी कहा वह दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति कितना प्रेम है।

 

पढ़ें :- केजरीवाल ने भाजपा का नाम लिए बगैर बोला हमला, महिला सम्मान और संजीवनी योजना से ये बौखलाए, आतिशी को कर सकते हैं गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...