HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM Modi in Varanasi: वाराणसी में पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी नींव, कहा-यह पूर्वांचल के युवाओं के लिए होगा वरदान

PM Modi in Varanasi: वाराणसी में पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी नींव, कहा-यह पूर्वांचल के युवाओं के लिए होगा वरदान

पीएम ने कहा, काशी का सांसद होने के नाते मैं यहां हुए बदलावों का भी साक्षी बना हूं। सांसद खेल प्रतियोगिता के दौरान जो उत्साह यहां रहता है, उसकी जानकारी भी मुझे मिलती रहती हैं। हमारा प्रयास वाराणसी के युवाओं को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं देने का है। इसी सोच के साथ इस नए स्टेडियम के साथ ही सिगरा स्टेडियम पर भी करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने ससंसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। वाराणसी के साथ ही उत्तर प्रदेश के लोगों को पीएम मोदी ने बड़ा तोहफा दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान वहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी के साथ बीसीसीआई के कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो

उन्होंने कहा, काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है। ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया हैं। पीएम ने कहा, आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।

वाराणसी में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम कुछ तरह से होगा

पीएम ने कहा, काशी का सांसद होने के नाते मैं यहां हुए बदलावों का भी साक्षी बना हूं। सांसद खेल प्रतियोगिता के दौरान जो उत्साह यहां रहता है, उसकी जानकारी भी मुझे मिलती रहती हैं। हमारा प्रयास वाराणसी के युवाओं को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं देने का है। इसी सोच के साथ इस नए स्टेडियम के साथ ही सिगरा स्टेडियम पर भी करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

पीएम ने कहा, खेलों में आज भारत को जो सफलता मिल रही है, वो देश की सोच में आए बदलाव का परिणाम है। हमने Sports को युवाओं की फिटनेस, रोजगार और उनके कैरियर से जोड़ा है। 9 वर्ष पहले की तुलना में इस वर्ष केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ाया गया है। खेलो इंडिया प्रोग्राम के बजट में तो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 70% की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा, अभी कुछ समय पहले ही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने इतिहास रचा है। इन गेम्स के इतिहास में पिछले कई दशकों में भारत ने कुल मिलाकर जितने पदक जीते थे, उससे ज्यादा पदक सिर्फ इस साल जीतकर दिखा दिए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने खेलो इंडिया अभियान से आज बहुत कम उम्र में ही देश के कोने-कोने में टेलेंट की पहचान की जा रही है। खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का एथलीट बनाने के लिए सरकार हर कदम उठा रही है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...