HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, सीएम योगी बोले-आज पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही

पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, सीएम योगी बोले-आज पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफा दिया। उन्होंने महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफा दिया। उन्होंने महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने छह वंदेभारत दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रभु श्री राम की प्राण-प्रिय नगरी, श्री अयोध्या जी अपने चिर-पुरातन वैभव के साथ सज और संवर रही हैं। प्रभु के आगमन के पहले प्रधानमंत्री जी का संकल्प था, अयोध्या को सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करेंगे। भगवान राम त्रेता युग में पुष्पक विमान से अयोध्या आए होंगे, आज प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या वासियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करके उपहार दे दिया है। यह वही अयोध्या है जहां आने की बात तो दूर, नाम लेने में लोग संकोच करते थे।

साथ ही कहा, आज एक नया रिकॉर्ड भी बन गया है। अयोध्या सबसे अधिक बार आने वाले प्रधानमंत्री में मोदी जी का नाम है। सीएम योगी ने कहा, आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है। ऐसे में अयोध्यावासियों में उमंग स्वाभाविक है। देश की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं।

 

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...