Namo Bharat Corridor: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्लीवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर (Namo Bharat Corridor) के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कुल 12,200 करोड़ रुपये की योजनाओं की बड़ी सौगात दी है।
Namo Bharat Corridor: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्लीवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर (Namo Bharat Corridor) के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कुल 12,200 करोड़ रुपये की योजनाओं की बड़ी सौगात दी है।
पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नमो भारत कॉरिडोर (Namo Bharat Corridor) के बाद साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) में सफर करते हुए स्कूली बच्चों से मुलाकात की। दिल्ली के न्यू अशोक नगर से चलने वाली नमो भारत ट्रेन का परिचालन आज शाम पांच बजे से शुरू होगा। नमो भारत कॉरिडोर के इस नए फेज के शुरू होने से अब दिल्ली से मेरठ के बीच क्षेत्रीय कनेक्टिविटी (Regional Connectivity between Delhi to Meerut) को एक नया आयाम मिला है।
इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से मेरठ तक यात्रा (Travelling from Delhi to Meerut) में लगने वाले समय में एक तिहाई की कमी आएगी। अब यात्री महज 40 से 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंच पाएंगे। पीएम मोदी ने रविवार को जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया है, उसमें जनकपुरी पश्चिम (Janakpuri West) व कृष्णा पार्क (Krishna Park) के बीच बनकर तैयार हुई मेट्रो का कॉरिडोर भी शामिल है।