1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. PM मोदी ने की 8 स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत, बोले- इतिहास मे पहली बार

PM मोदी ने की 8 स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत, बोले- इतिहास मे पहली बार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की गगनचुंबी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए गुजरात के केवडि़या गांव जाने में अब मुश्किल नहीं होगी। दिल्ली से अब केवडिया गांव के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलेगी। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया को देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पीएम मोदी ने गुजरात में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

पढ़ें :- Padma Award 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से किया सम्मानित , कुमार मंगलम बिड़ला को पद्मभूषण

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली दफा ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के विभिन्न कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों का हरी झंडी दिखाई गई हो। केवड़िया जगह भी तो ऐसी है, इसकी पहचान देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति से है। केवड़िया रेल कनेक्टिविटी से आदिवासी भाई बहनों के जीवन में भी बड़ा बदलाव आने जा रहा है।

पढ़ें :- Corona virus की ताजा रिपोर्ट से मचा हड़कंप, पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, पांच राज्यों ने बढ़ाई सरकर की चिंता

पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दभोई-चांचोड़ आमान परिवर्तन, चांचोड़-केवड़िया आमान परिवर्तन नवनिर्मित प्रतापनगर-केवड़िया खंड के विद्युतीकरण और दभोई, चांचोड़ और केवड़िया स्टेशनों की नई इमारतों का शुभारम्भ भी किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने तमिलनाडु के दिवंगत पूर्व सीएम एमजी रामचंद्रन को उनकी जयंती पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने कहा कि हम एमजीआर के आदर्शों का पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...