HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. संसद सुरक्षा चूक पर बोले पीएम मोदी, ‘वाद-विवाद की बजाय मामले की गहराई जानना जरूरी’

संसद सुरक्षा चूक पर बोले पीएम मोदी, ‘वाद-विवाद की बजाय मामले की गहराई जानना जरूरी’

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले (Parliament Security Breach Case) में देश की राजनीति गरमाती जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मुद्दे को बेरोजगारी से जोड़ा है। इसके साथ ही साझा विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सदन में आकर इस पर बयान देना चाहिए। इसी बीच पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले (Parliament Security Breach Case) में देश की राजनीति गरमाती जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मुद्दे को बेरोजगारी से जोड़ा है। इसके साथ ही साझा विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सदन में आकर इस पर बयान देना चाहिए। इसी बीच पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव

एक अखबार को दिये इंटरव्यू में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद सुरक्षा चूक मामले (Parliament Security Breach Case) को बेहद दुखद और चिंताजनक बताया है। पीएम ने कहा कि संसद में घटित हुई घटना की गंभीरता को कम नहीं आंका जाना चाहिए। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) गंभीरता के साथ इस मामले को लेकर सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों की तरफ से भी इस मामले की सख्ती से जांच की जा रही है।

संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा रहा है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि इसके पीछे कौन से तत्व शामिल हैं। इसकी भी गहराई में जाना जरूरी है। एक साथ आकर समाधान ढूंढना होगा। ऐसे विषय पर प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए।

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2023 को जब देश 2001 में हुए संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी मना रहा था, तब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान मनोरंजन डी और सागर शर्मा नाम के दो लोग विजिटर्स गैलरी से कूदकर सीधे सदन में पहुंच गए। इसके बाद आरोपियों ने अपने जूतों में छिपाकर लाए गए स्मॉक बॉम्ब का इस्तेमाल किया। इसकी वजह से सदन में धुआं फैल गया।

हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए न सिर्फ सदन में घुसने वाले दोनों लोगों और सदन के बाहर मौजूद उनके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...